AKTU Master Trainer Training Program Notification : मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्राम संबंधित सूचना जारी, तुरंत देखें

AKTU Master Trainer Training Program Notification

AKTU Master Trainer Training Program Notification : एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण सूचना 9 दिसंबर 2024 को जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार इस प्रोग्राम के अंतर्गत सेफ्टी एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस के निरीक्षण में हो रहा है, जो की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के द्वारा कराया जा रहा है। इसी के साथ इस प्रोग्राम में वर्चुअल शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन में लिंक भी साझा किया गया है।

AKTU Master Trainer Training Program Notification 

एकेटीयू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को 2:30 pm से लेकर 5:00 pm तक किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कर सकता है, जिसकी QR रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नोटिफिकेशन में शामिल की गई है। इस नोटिफिकेशन को एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, इसी के साथ आपको बता दें कि इस प्रोग्राम से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक भी नोटिफिकेशन में उपलब्ध कराया गया है।

एकेटीयू मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्राम संबंधित सूचना

एकेटीयू मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्राम एक प्रकार का लोगों को सेफ्टी एवं सुरक्षा की जानकारी फैलाने का आयोजन है। जिससे कि लोग अपनी सेफ्टी सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल कर सकें और सुरक्षित रह सकें। इससे सुरक्षा के साथ-साथ सतर्कता को भी बढ़ावा मिलेगा, इसीलिए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी के साथ जॉइन करने वाले सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

AKTU Master Trainer Training Program Official Notification 

To

The Directors/Principals

Affiliated Institutions of Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, Lucknow

Subject: Nomination of 2 faculties and 2 students for Master Trainer Training program on 13th December 2024 from 2.30 PM to 5 PM under Uttar Pradesh Cyber Safety and Security Awareness Week

Dear Madam/ Sir,

We are pleased to announce that the Innovation Hub at Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, Lucknow, in collaboration with the Information Security Education and Awareness (ISEA) program under ti Ministry of Electronics and Information Technology (Meity), Government of India, is organizing the Uttar Pradesh Cyber Safety and Security Awareness Program. This initiative is being conducted under the guidance of the Uttar Pradesh State Police Department.

The ISEA Project has been designed with a targeted approach for development of human resources

for safe,

trusted and secure cyber space. The project implemented through 50 premier academic institutions level. The Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC), Hyderabad is Project.

https://staysafeonline.in/www.isea.gov.in

AKTU Master Trainer Training Program Notification LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
AKTU More Update LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top