NIACL Assistant Recruitment 2024: New India Assurance Company Ltd के द्वारा असिस्टेंट के 500 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते हैं। वह उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप भी New India Assurance Company Ltd के असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है, तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस NIACL Assistant Recruitment 2024 आर्टिकल के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Table of Contents
NIACL Assistant Recruitment 2024
New India Assurance Company Ltd के असिस्टेंट के 500 पदों पर आप अपना ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर 2024 से लेकर 1 जनवरी 2025 के बीच कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने के लिए तो एग्जाम लिए जाते हैं।
NIACL Assistant के पद पर नियुक्त होने के लिए आपको पहले एग्जाम 27 जनवरी 2025 को देना होगा, जब आप अपना पहला एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आपको दूसरी स्टेज का एग्जाम 2 मार्च 2025 को देना होगा।
NIACL Assistant Recruitment 2024 Overview
Name of Article | NIACL Assistant Recruitment 2024 |
Post Name | Assistant |
Number of Vacancy | 500 |
Starting Apply Date | 17/12/2024 |
Last Date For Apply Online | 01/01/2025 |
Phase-01 Exam Date | 27/01/2025 |
Phase-02 Exam Date | 02/03/2025 |
Admit Card | Notify Soon |
NIACL Assistant Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit
New India Assurance Company Ltd के असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए आपने ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की होनी चाहिए ओर 12वीं कक्षा में आपने इंग्लिश पढ़ी होनी चाहिए।
अगर हम असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु की बात करें तो इसमें आपकी आयु की गणना एक दिसंबर 2024 से की जाएगी। इसमें अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कुछ विभिन्न वर्गों के लिए आयु में छूट का प्रावधान भी दिया गया है।
NIACL Assistant Recruitment 2024 Salary
New India Assurance Company Ltd के असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने के बाद आपको हर महीने ₹37,000 से ₹40,000 वेतन मिलता है। इसमें आपको वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं जैसे कि पेंशन योजना, ग्रेच्युटी, मेडिकल कवरेज, छुट्टियों का लाभ, बीमा कवरेज, प्रमोशन और कैरियर ग्रोथ के अवसर मिल जाते है।
NIACL Assistant Recruitment 2024 Syllabus
NIACL में असिस्टेंट के बाद अपनी नियुक्त होने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा और मैंस परीक्षा देनी होती है। इन दोनों परीक्षा के सिलेबस के बारे में नीचे विस्तार से जानकारी की गई है-
NIACL Assistant Prelims Exam Syllabus
1. English Language
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Error Detection
- Sentence Rearrangement
- Fill in the Blanks
- Synonyms और Antonyms
- Phrase Replacement
- Vocabulary Based Questions
2. Reasoning Ability
- Puzzles & Seating Arrangement
- Blood Relations
- Syllogism
- Inequality
- Coding-Decoding
- Direction Sense
- Alphanumeric Series
- Input-Output
- Logical Reasoning
3. Numerical Ability
- Simplification
- Number Series
- Data Interpretation (Table, Bar Graph, Pie Chart)
- Quadratic Equations
- Profit & Loss
- Time and Work
- Ratio and Proportion
- Speed, Time & Distance
- Simple और Compound Interest
- Average
- Mensuration
- Mixtures and Allegations
NIACL Assistant Mains Exam Syllabus 2024
1. English Language
- Reading Comprehension
- Cloze Test
- Para Jumbles
- Fill in the Blanks
- Error Detection
- Sentence Improvement
- Vocabulary-Based Questions
2. Reasoning Ability
- Seating Arrangement और Puzzles
- Syllogism
- Inequalities
- Coding-Decoding
- Blood Relations
- Logical Reasoning
- Alphanumeric Series
- Input-Output
3. Numerical Ability
- Simplification
- Data Interpretation
- Number Series
- Quadratic Equations
- Profit and Loss
- Ratio & Proportion
- Time and Work
- Speed, Distance & Time
- Mensuration
- Average
- Percentage
- Simple और Compound Interest
4. General Awareness
- करंट अफेयर्स (पिछले 6 महीने के)
- बैंकिंग और फाइनेंशियल अवेयरनेस
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार
- पुरस्कार और सम्मान
- सरकारी योजनाएं
- महत्वपूर्ण समितियां और रिपोर्ट
- खेल और खेल आयोजनों की जानकारी
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
5. Computer Knowledge
- कंप्यूटर के मूल सिद्धांत (Basics of Computers)
- MS Office (Word, Excel, PowerPoint)
- इंटरनेट और ई-मेल
- कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
- कीबोर्ड शॉर्टकट
- कंप्यूटर वायरस और साइबर सिक्योरिटी
- नेटवर्किंग और ऑपरेटिंग सिस्टम
NIACL Assistant Recruitment 2024 Exam Pattern
NIACL Assistant के पदों पर होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में 1 घंटे में 100 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। वहीं दूसरी मुख्य परीक्षा में आपको 2 घंटे में 200 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है।
NIACL Assistant Recruitment 2024 Selection Process
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- क्षेत्रीय भाषा परीक्षा (Regional Language Test)
- Medical Test
- Final Selection
NIACL Assistant Recruitment 2024 Online Apply
New India Assurance Company Ltd के असिस्टेंट के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना है-
- असिस्टेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Click Here For New Registration के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी सामान्य जानकारी दर्ज कर देनी है।
- फिर आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को कंप्यूटर से स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- उसके बाद आपको आवेदन फार्म में कुछ अन्य जानकारी जैसे कि आप फार्म कहां से भरना चाहते हैं, ऐसी सभी जानकारी भर देनी होती है।
- फिर आपको Preview के विकल्प पर क्लिक करके एक बार अपने द्वारा भरे गए आवेदन फार्म को चेक कर लेना है।
- उसके बाद आपको अपने ग्रेजुएशन की डिग्री और अन्य दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- अंत में सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान कर देना है।
- आप आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के द्वारा कर सकते हैं।
- जब आपका आवेदन फार्म पूरा भर जाता है, तो आप अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट A4 साइज पेपर पर ले सकते हैं।
NIACL Assistant Recruitment 2024 Important Link
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
For More Updates | Click Here |