AKTU Practical/Project Marks Odd Semester 2024-25 Notification: एकेटीयू के द्वारा विषम सेमेस्टर के प्रैक्टिकल के अंकों के संबंध में  

AKTU Practical/Project Marks Odd Semester 2024-25 Notification 

AKTU Practical/Project Marks Odd Semester 2024-25 Notification: नमस्कार दोस्तों आज के इस डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के आर्टिकल में आपका स्वागत है, जिसमें हम आपको यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट से संबंधित नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। 

यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए Practical/Project Marks Odd Semester 2024-25 के नोटिफिकेशन के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े जिसमें संपूर्ण जानकारी दी गई है।

AKTU Practical/Project Marks Odd Semester 2024-25 Notification 

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के द्वारा अपने विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। 

इस नोटिस में जानकारी दी गई है कि जो भी छात्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की प्रोजेक्ट या प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित किए जाने तथा अतिरिक्त अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

AKTU Practical/Project Marks Odd Semester 2024-25 Notification Official Notification

सेवा में

दिनांक 23 दिसम्बर, 2024

निदेशक/प्राचार्य

डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।

विषयः सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षायें आयोजित कराये जाने तथा आतरिक अंकों को ई०आर०पी० अपलोड किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय उपर्युक्त विषयक विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2024/1420 दिनांक 05 दिसम्बर, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के तालिका में अंकित पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट परीक्षायें विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदनोपरान्त दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 05 जनवरी, 2025 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित कराई जायेगी। 

क्रमांक संख्यापाठ्यक्रमसेमेस्टरप्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने का कार्यक्रम या तिथि
1बी.टेक5th & 7th


27 दिसंबर 2024 से लेकर 05 जनवरी 2025 के मध्य प्रथम चरण हेतु 
2बी फार्मा5th. 6th 7th & 8th
3B.Arch, MBA (INT), MCA-DD, MCA (INT.), M.Tech (INT) & MAM3rd. 5th .7th & 9th
4BHMCT, BFA & BFAD3rd, 5th,7th
5B.VOC.3rd & 5th
6MBA (All), MCA, M.Arch, M.Tech & M.Pharm & MURP3rd

उपरोक्तानुसार प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु परीक्षकों की उयूटी की सूची संस्थान के ई०आर०पी० लॉगिन में तथा सम्बन्धित शिक्षकों के लॉगिन में भी अपलोड करा दी गई है। अत उपरोक्त के सम्बन्ध में अनुरोध है कि सम्बन्धित परीक्षकों (शिक्षकों) से सम्पर्क कर छात्रहित में

प्रयोगात्मक / प्रोजेक्ट परीक्षा विश्वविद्यालय के नियमों तथा संबधित गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था कराने का कष्ट करें तथा प्रयोगात्मक/प्रोजेक्ट परीक्षा के प्राप्तांको को ई०आर०पी० पोर्टल पर निर्धारित समय तक अपलोड कराना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ परीक्षा संबंधित समस्त प्राप्तांकों एवं दस्तावेजओ/प्रपत्रों को विधिवत सुरक्षित रखे, ताकि विश्वविद्यालय में समय-समय पर आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जा सकें।

उक्त के अतिरिका यह भी सूचित कराना है कि उल्लेखित पाठ्‌यक्रमों एवं सेमेस्टरों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों के आतंरिक अंकों (Theory Sessional/Practical Sessional) को ई०आर०पी० पोर्टल पर अपलोड/प्रेषित किये जाने हेतु दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 से दिनांक 12 जनवरी, 2025 तक ई०आर०पी० पोर्टल खोल दिया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्‌नुसार अवगत होते हुए अपने संस्थान के अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Office Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top