AKTU Feedback Regarding Draft UGC Regulation 2025 : शिक्षक एवं स्टाफ से सबंधित यूजीसी रेगुलेशन फीडबैक नोटिफिकेशन जारी

AKTU Feedback Regarding Draft UGC Regulation 2025

AKTU Feedback Regarding Draft UGC Regulation 2025 : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा यूजीसी से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत यूजीसी रेगुलेशन 2025 के अंतर्गत नियुक्त होने वाले शिक्षक एवं स्टाफ से संबंधित मानक नियमों से संबंधित फीडबैक से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। 

दरअसल यूजीसी के अंतर्गत शामिल किए जाने वाले शिक्षक एवं स्टाफ के पास न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए? इसके लिए एकेटीयू यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से संबंधित सभी लोगों से फीडबैक मांगा है, जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

AKTU Feedback Regarding Draft UGC Regulation 2025

एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित विद्यालय एवं विश्वविद्यालय में यूजीसी रेगुलेशन 2025 से संबंधित फीडबैक मांगा गया है, जिसके लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें गूगल फॉर्म लिंक को भी दिया गया है, जिसके माध्यम से शिक्षक एवं स्टाफ की न्यूनतम योग्यता के साथ-साथ सभी अन्य मानकों के बारे में फीडबैक दिया जा सकता है। जिसके आधार पर यूजीसी के लिए शिक्षक एवं स्टाफ का चयन होगा। हालांकि इसमें अंतिम फैसला एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा ही किया जाएगा।

एकेटीयू शिक्षक एवं स्टाफ चयन हेतु मानक 

एकेटीयू यूजीसी रेगुलेशन 2025 से संबंधित शिक्षक एवं स्टाफ फीडबैक से संबंधित सभी लोगों को इस नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। इस नोटिफिकेशन का लिंक लेख में नीचे दिया गया है, हालांकि इसको एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

AKTU Feedback Regarding Draft UGC Regulation 2025 Official Notification 

To,

The Directors/Principals

All institutions affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University, Lucknow

Sub: Feedback regarding Draft UGC Regulations 2025 on Minimum Qualifications for Appointment and Promotion of Teachers and Academic Staff in Universities and Colleges and Measures for the Maintenance of Standards in Higher Education.

Dear Sir/Madam,

In reference to the notification from the Secretary, University Grants Commission, New Delhi, F.No.-6-1/2025 Dated- 6th January, 2025 regarding feedback on draft UGC Regulations 2025 on Minimum Qualifications for Appointment and Promotion of Teachers and Academic Staff in Universities and Colleges and Measures for the Maintenance of Standards in Higher Education (Copy enclosed).

In view of the above, it is requested to give your feedback through the email-draft- regulations@ugc.gov.in as stated in the attached letter from UGC and a copy of the feedback send through the Google form to the University.

Google Form Link: https://forms.gle/fiJyLVtT8WUTq4pt9

AKTU Feedback Regarding Draft UGC Regulation 2025 Notification LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top