AKTU VAYAM Program Mahakumbh 2025 Notification : एकेटीयू के अंतर्गत वयम कार्यक्रम का आयोजन, नोटिफिकेशन हुआ जारी

AKTU VAYAM Program Mahakumbh 2025

AKTU VAYAM Program Mahakumbh 2025 Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक आयोजन महाकुंभ 2025 के अंतर्गत कुटुंब के संबंध में आयोजित होने वाले वयम कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सहभागिता करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

दरअसल वयम कार्यक्रम का आयोजन नैतिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रवादी एवं समग्र व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत किया जा रहा है। जिससे कि देश की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, इस अवसर पर शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्रों का होना बहुत आवश्यक है। जिससे कि युवा संस्कृति को समझ सकेंगे।

AKTU VAYAM Program Mahakumbh 2025 Notification 

उत्तर प्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें शिवम भूषण, साधना श्री कुटुंब, गोमती नगर विस्तार की ओर से आग्रह किया गया है, कि विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा संस्थान के प्रत्येक विद्यालय से कम-से-कम 500 छात्रों को कार्यक्रम में सहभागी बनाने के लिए कार्रवाई करने हेतु कहा गया है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नोटिफिकेशन को 23 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए एकेटीयू विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन को हाल ही में जारी कर दिया गया है। इस वयम कार्यक्रम के माध्यम से संस्कृति को उजागर किया जाएगा। इसी के साथ राष्ट्रवाद एवं नैतिकता की झलक भी देखने को मिलेगी।

एकेटीयू वयम प्रोग्राम हेतु सहभागिता निमंत्रण 

एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा सभी विद्यालयों को यह निमंत्रण दिया जा चुका है, जो कि प्रदेश के सभी विद्यालयों के लिए मान्य है। जिससे कि सभी विश्वविद्यालय अपने विद्यालय से कम से कम 500 छात्रों का पंजीकरण कराएं और महाकुंभ 2025 का सहभागी बनाने में उचित योगदान दें।

AKTU VAYAM Program Mahakumbh 2025 Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थान ।

विषयः- मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्वप्रेरणा से वैश्विक आयोजन महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में कुटुम्ब द्वारा आयोजित होने वाले वयम् कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय / उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों व अन्य के नैतिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रवादी एवं समग्र व्यक्तित्व विकास हेतु अनिवार्य सहभागिता के संबंध में।

महोदय/महोदया,

कृपया उपर्युक्त विषयक श्री राज्यपाल सचिवालय, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्याः ई-102/32-जी०एस० / 2023 दिनांक 07.01.2025 एवं उसके साथ संलग्न श्री शिवम भूषण, साधनाश्री कुटुम्ब, गोमतीनगर विस्तार, सेक्टर-01, लखनऊ के पत्र संख्याः DEC23/2024/01 दिनांक 23.12.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें (पत्र संलग्न अन्य प्रपत्रों सहित)।

उक्त पत्र के माध्यम से श्री राज्यपाल सचिवालय, उ०प्र० लखनऊ द्वारा श्री शिवम भूषण, साधनाश्री कुटुम्ब, गोमतीनगर के संलग्न पत्र दिनांक 23.12.2024 के संदर्भ में महाकुम्भ-2025 में आयोजित कार्यक्रम “वयम” VAYAM- (Vision Accord of Youth for Advancing Mankind) में प्रत्येक विश्वविद्यालय / संस्थान से 500 विद्यार्थियों व अन्य का पंजीयन कराकर प्रतिभागिता कराये जाने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का उल्लेख किया गया है।

अतः उक्त के संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उपर्युक्त के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें एवं कृत कार्यवाही से विश्वविद्यालय को registrar@aktu.ac.in पर भी अवगत करायें।

AKTU VAYAM Program Mahakumbh 2025 LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top