AKTU Notice Regarding VIVA Exam Schedule : एकेटीयू की नई अपडेट जारी, जाने क्या है यह अपडेट

AKTU Notice Regarding VIVA Exam Schedule  

AKTU Notice Regarding VIVA Exam Schedule : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा सत्र 2023-24 की एम टेक, एम फार्म एंड एम मार्क पाठ्यक्रम के रेगुलर में कैरी ओवर विद्यार्थियों के डिसर्टेशन के मूल्यांकन एवं मौखिक परीक्षाओं के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया है यदि आपको इस नोटिस के बारे में पूरी जानकारी जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह अपडेट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा 23 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। यदि आपको इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि हमने इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।

AKTU Notice Regarding VIVA Exam Schedule  
AKTU Notice Regarding VIVA Exam Schedule  

AKTU Notice Regarding VIVA Exam Schedule  

सेवा में, 

निदेशक/प्राचार्य / समस्त विद्यार्थी 

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम०टेक० एम०फार्म एवं 

एम०आर्क पाठ्यक्रम संचालित करने वाले समस्त संस्थायें। 

विषयः सत्र 2023-24 की एम०टेक०, एम०फार्म एवं एम०आर्क पाठ्यक्रम के रेगुलर एवं कैरी ओवर विद्यार्थियों के डिजरटेशन (Dissertation) के मूल्यांकन एवं मौखिक परीक्षाओं के सम्बन्ध में। 

महोदय, 

कृपया उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में सूचित करना है कि सत्र 2023-24 के एम०टेक०, एम०फार्म० एवं एम०आर्क० पाठ्यक्रम के रेगुलर एवं कैरी ओवर छात्र/छात्राओं के डिजरटेशन (Dissertation) का मूल्यांकन एवं मौखिक परीक्षायें ऑफलाइन मोड में नवम्बर 2024 माह में आयोजित की जा रही है। 

उक्त के सम्बन्ध में सूचित करना है कि एम०टेक०, एम०फार्म एवं एम0आर्क सत्र 2019-20, 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के डिजरटेशन (Dissertation) का मूल्यांकन, संबंधित आर्डिनेन्स के बिन्दु संख्या 20 (निम्नलिखित) के अनुसार सम्पन्न करायी जायेगी।

उक्त के क्रम में सूचित करना है कि समस्त अई छात्र/छात्राओं का आवेदन संस्थान अपने निदेशक ई०आर०पी० लॉगिन से दिनांक 23 अक्टूबर, 2024 से 29 अक्टूबर, 2024 के मध्य तक प्रत्येक दशा में अपलोड करना सुनिश्चित करेंगें। 

किसी भी स्थिति में तिथि विस्तार नहीं की जायेगी। संबंधित सभी Information/ Sessionals को सही से भरा जाना तथा थीसिस का M.S. Word Format (as per AKTU Guidelines) में अपलोड किया जाना अत्यन्त आवश्यक होगा। 

तत्पश्चात छात्र अपनी ई०आर०पी० लॉगिन से देय शुल्क का भुगतान करेंगें। शुल्क भुगतान के उपरान्त ही आवेदन स्वीकार किया जायेगा अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। किसी अन्य माध्यम अथवा उक्त दिनांक के उपरान्त कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नोट:- 

  1. पूर्ण थीसिस कवर पेज के साथ एवं संलग्न प्रारूप हस्ताक्षर सहित सिंगल फाइल के रूप में अपलोड करें। 
  2. थीसिस का प्लेगरिस्म चेक करते समय विशेष ध्यान रखें कि थीसिस प्लेगरिस्म चेंकिग सॉफ्टवेयर की किसी भी रेपोजेट्री में जमा न की जाये। ऐसी स्थिति में थीसिस मूल्यांकन हेतु स्वीकार नही की जाएगी एवं समस्त जिम्मेदारी संबंधित छात्र / संस्थान की होगी। 
  3. प्लेगरिस्म चेकिंग साफ्टवेयर के माध्यम से विश्वविद्यालय स्तर पर भी की जायेगी। 

अतः आपसे अनुरोध है कि अपने संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को उपरोक्त के संबंध में सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Official NoticeClick Here
AKTU Official Website Click Here
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top