AKTU Affiliation Session 2025-26 Notification : नमस्कार दोस्तों विश्वविद्यालय के द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम 6.01 के प्रावधानों के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक/परास्नातक/ तकनीकी/ प्रबंधन/ वास्तुकला/ एमसीए इत्यादि की संबद्धता विस्तारण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इसीलिए यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया यह नोटिफिकेशन सभी संस्थानों के लिए बहुत ही आवश्यक है। जिसके माध्यम से संस्थान संबद्धता हेतु आवेदन कर सकते हैं, खासकर इन नियमों की जानकारी होना सभी संस्थानों के लिए बहुत ही आवश्यक है। इसलिए इस लेख में हम आपको एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Affiliation Session 2025-26 Notification
दरअसल एकेटियू यूनिवर्सिटी से संबंधित संस्थानों में सत्र 2025-26 शुरू होने वाला है, इससे पहले सभी संस्थानों को संबद्धता हेतु नए पाठ्यक्रम संबंधित आवेदन करना होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत 6.01 में दिए गए प्रावधानों को सूचित किया है, जिसके अनुसार सभी संस्थान संबद्धता हेतु आवेदन करेंगे।
इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चयन की गई है, आवेदन की शुरुआत 21 मार्च 2025 से होगी। साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नोटिफिकेशन में लगभग 12 नियमों को सूचित किया गया है। जोकि विश्वविद्यालय अधिनियम 6.01 में कटिबंध हैं।
एकेटीयू ने संस्थानों के लिए संबद्धता से संबंधित सूचना की जारी
एकेटीयू यूनिवर्सिटी ने संस्थानों के संबंद्धता हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक ऑफिशल वेबसाइट पर दिया है। जिस पर क्लिक करके संस्थान दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आपको बता दें की यदि किसी भी संस्थान को वेबसाइट पर एप्लीकेशन अपलोड करने में समस्या आती है, तो वह इसके निवारण हेतु नोटिफिकेशन में दिए गए ईमेल आईडी पर प्रेषित कर सकते हैं।
AKTU Affiliation Session 2025-26 Official Notification
विश्वविद्यालय अधिनियम / विनियमावली के बिन्दु 6.01 में दिये गये प्रावधानों के अर्न्तगत विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातक/परास्नातक तकनीकी/प्रबन्धन / भेषजी/वास्तुकला/एम०सी०ए० इत्यादि की सम्बद्धता विस्तारण एवं नये पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने तथा निम्नलिखित हेतु ऑन-लाईन माड्यूल पर आवेदन प्राप्त किये जा रहे है।
1.. पूर्व से सम्बद्ध संस्थाओं में प्रवेश क्षमता अभिवृद्धि हेतु।
2. प्रवेश क्षमता कम करने / पाठ्यक्रम बन्द करने हेतु ।
3. स्व-प्रकटीकरण के आधार पर अनुमोदन का विस्तार।
4. स्थान / स्थिति में परिवर्तन।
5. एक ही न्यास/सोसाइटी / कम्पनी द्वारा एक ही परिसर अथवा शहर में चलायी जा रही संस्थाओं का विलय करना।
6. विद्यामान संस्थाओं में जिन्हें पूर्ववर्ती शैक्षणिक वर्ष (र्षो) में रोक के उपरान्त अनुमोदन का विस्तार (ईओए) जारी करना/प्रवेश क्षमता को बहाल करना (रिस्टोरेशन)।
7. महिला संस्था का सह शिक्षण संस्थान में परिवर्तन तथा इसके विपर्यय।
8. एकीकृत / दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम।
9. संस्था को बन्द करना।
10. संस्था अथवा सम्बद्धता प्रदान करने वाले विश्वविद्यालय/बोर्ड के नाम में परिवर्तन अथवा संस्था (ओं) के प्रकार में परिवर्तन।
11. पाठ्यक्रम (मों) के नाम परिवर्तन/पाठ्यक्रमों को आमेलित करना/प्रवेश क्षमता में कमी/कार्यक्रमों/पाठ्यक्रमों को बन्द करना।
12. तकनीकी शिक्षा, शोध प्रशिक्षण के क्षेत्र में भारतीय एवं विदेशी विश्वविद्यालयों/ संस्थाओं के बीच सहयोग एवं ट्यूनिंग कार्यक्रम।
सत्र 2025-26 के लिए उपरोक्तानुसार विश्वविद्यालय की सम्बद्धता हेतु आन-लाईन आवेदन दिनांक 21.03.2025 से दिनांक 31.03.2025 तक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किये जायेगें।
उपरोक्तानुसार आवेदन हेतु सभी सम्बद्ध संस्थाओं से अनुरोध किया जाता है कि वे शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाईट aktu.ac.in पर “सम्बद्धता 2025-26” Link पर दिये गये दिशा-निर्देश का अत्यन्त ध्यान पूर्वक अध्ययन कर ले। यदि किसी संस्थान को बेवसाईट पर एप्लीकेशन अपलोड करने में कोई तकनीकी समस्या आती है तो वह इसके निवारण के लिए affiliation@aktu.ac.in पर मेल के माध्यम से प्रेषित कर सकता है।
उक्त आवेदन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध पूर्व से स्थापित संस्थानों हेतु ही प्राप्त किये जा रहे है। नवीन संस्थान प्रारम्भ करने हेतु शासनादेश प्राप्त होने के उपरान्त पृथक से सूचित किया जायेगा।
कृपया उक्त से अवगत होते हुए उक्त निर्धारित तिथि 31.03.2025 तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर सम्बद्धता हेतु आवेदन करना सुनिश्चित करें।
उक्त पोर्टल पर प्राप्त समस्त आवेदन, शासन द्वारा भविष्य में प्रकरण के सम्बन्ध में शासनादेश / निर्देश यदि कोई होगा से आच्छादित रहेगा।
AKTU Affiliation Session 2025-26 Notification Important Links
AKTU Affiliation Session 2025-26 Notification | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |