AKTU AISHE Portal Notification : शिक्षा सर्वेक्षण पोर्टल पर डीसीएफ एवं टीआईएफ डाटा अपलोड करने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी

AKTU AISHE Portal Notification

AKTU AISHE Portal Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण के पोर्टल पर वर्ष 2023 – 24 के अंतर्गत डीसीएफ एवं टीआईएफ डाटा को अपलोड करने से संबंधित नोटिफिकेशन साझा किया गया है। जिसके अनुसार विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थान को 10 फरवरी 2025 तक डाटा अवश्य अपलोड करना है।

दरअसल 27 दिसंबर 2024 से AISHE गवर्नमेंट पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके पश्चात भी 752 ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जिनका डाटा अभी तक अपलोड नहीं हुआ है। जिसकी लिस्ट एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा नोटिफिकेशन के अंतर्गत साझा की गई है। इसीलिए इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी देने वाले हैं।

AKTU AISHE Portal Notification 

दरअसल अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा AISHE गवर्नमेंट पोर्टल पर डीसीएफ एवं टीआईएफ संबंधित डाटा अपलोड करना है, जिसकी प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से ही शुरू कर दी थी। जिसके लिए पोर्टल द्वारा पत्रों एवं एसएमएस के माध्यम से डाटा अपलोड करने से संबंधित अनुरोध किया है।

इसी के साथ 752 संस्थानों की सूची जारी की गई है, जिन्होंने अभी तक डाटा अपलोड नहीं किया है। इसीलिए एकेटीयू यूनिवर्सिटी द्वारा अनुरोध किया गया है कि विश्वविद्यालय से संबंधित संस्थान AISHE पोर्टल पर 10 फरवरी 2025 तक सुरक्षित रूप से डाटा अपलोड कर दें।

DCF & TIF डाटा अपलोड करने से संबंधित सूचना जारी 

दरअसल डीसीएफ एवं टीआईएफ डाटा अपलोड करने से संबंधित एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस डाटा को विश्वविद्यालय द्वारा AISHE पोर्टल पर अपलोड करना है। जिसकी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसी के साथ यदि कोई भी व्यक्ति 752 संस्थाओं की लिस्ट चेक करना चाहता हैं , जिन्होंने अभी तक डाटा अपलोड नहीं किया है तो वह एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकता है।

AKTU AISHE Portal Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थान।

विषयः अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) के पोर्टल पर वर्ष 2023-24 हेतु डी०सी०एफ० एवं टी०आई०एफ० का डाटा अपलोड किये जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया अवगत कराना है कि वर्ष 2023-24 हेतु अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण कार्य भारत सरकार द्वारा aishe-gov-in के पोर्टल पर दिनाँक 27.12.2024 से डाटा अपलोड किये जाने का कार्य प्रारम्भकिया जा चुका है, जिसके सन्दर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा पत्राचार तथा AISHE U-P द्वारा समय-समय पर विभिन्न पत्रों एवं SMS के माध्यम से डाटा भरे जाने हेतु अनेकों बार अनुरोध किया गया है, परन्तु अद्यतन स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है और विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों से कुल 752 संस्थानों (सूची संलग्न) द्वारा अब तक डाटा नहीं भरा गया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों द्वारा AISHE Portal पर वॉछित सूचना (डाटा) प्रत्येक दशा में दिनाँक 10.02.2025 तक अपलोड करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में उत्पन्न प्रतिकूल स्थिति का उत्तरदायित्व स्वयं संस्थान का होगा।

AKTU AISHE Portal Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates Linkclick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top