AKTU Circular Regarding Conducting Activities : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की नई अपडेट यहां देखें 

AKTU Circular Regarding Conducting Activities

AKTU Circular Regarding Conducting Activities : दिनांक 24 दिसंबर 2024 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा एक नई अपडेट जारी की गई थी। इस अपडेट का मुख्य विषय उत्तर प्रदेश राज्य में सुशासन सप्ताह दिनांक 19 से 25 दिसंबर 2024 के मध्य गतिविधियों संचालित किए जाने के संबंध में था। आज के इस आर्टिकल में हमने AKTU से संबंधित इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

क्या आप भी aktu से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले जानना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य ज्वॉइन करें ताकि आपको सबसे पहले एक्टू से संबंधित अपडेट्स प्राप्त हो सके।

AKTU Circular Regarding Conducting Activities

Notice Released Date: 24/12/2024

सेवा में, 

निदेशक / प्राचार्य, 

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थान। 

विषयः उत्तर प्रदेश राज्य में “सुशासन सप्ताह” (दिनांक 19 से 25 दिसम्बर, 2024) के मध्य गतिविधियां संचालित किये जाने के संबंध में। 

महोदय, 

कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 1/827897/2024/16-3099/308/2024 दिनांक 18.12.2024 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। 

उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि प्रशासनिक सुधार अनुभाग-2 के पत्र संख्या-617/43-2-2024 दिनांक 16.12.2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि श्री अटल बिहारी बाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री जी का जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा दिनांक 19 से 25 सितम्बर, 2024 के मध्य “सुशासन सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त के संबंध में मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा सुशासन सप्ताह के मध्य विभागों के मुख्यालयों / मण्डल / जनपद / तहसील स्तर पर स्थित कार्यालयों में भी विभिन्न गतिविधियां किये जाने की अपेक्षा की गयी है। 

अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया सुशासन सप्ताह के आयोजन हेतु प्रशासनिक सुधार अनुभाग-2 के पत्र दिनांक 16.12.2024 में की गयी अपेक्षानुसार अपने विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें। 

AKTU Circular Regarding Conducting Activities Notification LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top