AKTU CM APS & NATS Notification : नमस्कार दोस्तों हाल ही में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना से संबंधित पत्रों को शासन के द्वारा एकेटीयू यूनिवर्सिटी के लिए भेजे गए थे। जिन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूनिवर्सिटी ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल इन पत्रों को 24 अक्टूबर 2024 को भेजा गया है, जोकि अलग-अलग विभागों के द्वारा तीन बार आएं हैं। इसीलिए यह एकेटीयू यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही आवश्यक है। जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय ने अपनी प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया है।
Table of Contents
AKTU CM APS & NATS Notification
दरअसल एकेटीयू के लिए भेजे गए पत्र के अनुसार प्राविधिक शिक्षण संस्थानों को NATS पोर्टल पर पंजीकृत करना है। इसी के साथ स्नातक की शिक्षा पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रेनिंग के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इसी के साथ मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन हेतु भी नोटिस जारी कर दिया गया है।
जिसके अंतर्गत शिक्षण संस्थानों को पोर्टल पर सूचित करना है, इसी के साथ संस्थान की प्रोफाइल भी परिवर्तित करनी है। इसके अलावा कार्यक्रम संबंधित जागरुकता फैलाने की अपेक्षा की गई है, साथ ही इस दौरान एक नोडल अधिकारी का भी चयन किया जाएगा। जिसको सभी जागरूकता संबंधित क्रियाकलापों का संचालन करना होगा।
AKTU CM APS & NATS सूचना कार्यान्वयन की तिथि
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के लिए सूचित की गई नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना को भलीभांति कार्यान्वित करने के आदेश शासन के द्वारा जारी किए गए हैं। जिसकी बैठक हाल ही में की जाएगी, जिसके लिए 20 नवंबर 2024 तिथि निर्धारित की गई है। इसी दौरान कार्यवाही को चेक किया जाएगा।
AKTU CM APS & NATS Official Website
सेवा में.
निदेशक/प्राचार्य
डा० ए०पी०ज़े० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध संस्थान ।
विषय :- मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) [CM-APS (HE)] एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में ।
महोदय,
1. कृपया उपर्युक्त विषयक शासन के निम्लिखित पत्रों की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा रही है :-
(अ) पत्र संख्या 779034/2024/16-1099/35/2021 दिनांक 24 अक्टूबर 2024.
(ब) पत्र संख्या 16-1099/35/2024-प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 दिनांक 24 अक्टूबर 2024.
(स) पत्र संख्या 1/779764/2024/16-3099/293/2023 दिनांक 24 अक्टूबर 2024.
2. उक्त (अ) में उल्लिखित पत्र द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं को NATS पोर्टल पर पंजीकरण कराने एवं संस्थाओं के विभिन्न विधाओं में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग हेतु निर्देशित किये जाने का अनुरोध किया गया है।
3. उक्त (ब) में उल्लिखित पत्र द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के क्रियान्वयन हेतु समस्त सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं को सूचित कर पोर्टल पर संस्थाओं का प्रोफाइल अपडेट करने, समस्त शिक्षण संस्थाओं को नोडल अधिकारी नामित करने और जागरुकता कार्यक्रम एवं सूचना प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
4. उक्त (ब) में उल्लिखित पत्र द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गयी है :-
(अ) NATS पोर्टल पर अपने संस्थान का प्रोफाइल अपडेट करना सुनिश्चित करें।
(व) मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के बारे में जागरुकता प्रदान करने एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु नोडल ऑफिसर नामित करना सुनिश्चित करें।
(स) कृपया उक्त शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) [CM- APS(HE)] एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) के बारे में जागरूकता प्रदान करने एवं प्रचार- प्रसार करने हेतु शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र), कानपुर के माध्यम से अपने सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं की बैठक आयोजित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही की सूचना दिनांक 20-11-2024 तक शासन को उपलब्ध कराये। इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित करने व् अन्य सहायता हेतु श्री विवेक कुमार, सहायक निदेशक, शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड, कानपुर से e-मेल (vivek.kumar@boatnr.org) पर संपर्क किया जा सकता है।
कृपया उपर्युक्तानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
AKTU CM APS & NATS Important Links
AKTU CM APS & NATS Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
AKTU More Update Link | Click Here |