AKTU Commercialization Education Inquiry Committee Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार माननीय विधान परिषद में शिक्षा का व्यवसायिक्करण हो रहा है, इससे संबंधित जांच समिति बैठक की गई है। जिसके आधार पर जांच प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी हुई है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नोटिफिकेशन के अनुसार भ्रमण कार्यक्रम डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जाएगा। जिनको समिति के सभापति के रूप में जनपद का कार्यक्रम दिया गया है। जिससे संबंधित समीक्षा बैठक भी की गई है, इसीलिए इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी साझा करने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Commercialization Education Inquiry Committee Notification
दरअसल उत्तर प्रदेश विधान परिषद से संबंधित शिक्षा का व्यवसायीकरण करने से संबंधित जांच समिति का अध्ययन भ्रमण किया जाने वाला है, जिसका निरीक्षण डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जाएगा। इनको जनपद मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज एवं एटा में भ्रमण कार्य सौंपा गया है। इस भ्रमण कार्यक्रम को एजेंडा बिंदु 1,2,3,4,5,6,7,26,31 एवं 32 के अनुसार पूर्ण किया जाएगा।
शिक्षा व्यवसायीकरण संबंधित जांच समिति
शिक्षा व्यवसायीकरण जांच से संबंधित कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है, जिससे संबंधित एजेंडा बिंदु की जांच करके संबंधित संस्थानों को सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करानी है। इसके लिए ईमेल आईडी भी प्रत्येक विद्यालय को उपलब्ध करा दी गई है, इसी के साथ आपको बता दें की इस नोटिफिकेशन को ऑफिशियली तौर पर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
AKTU Commercialization Education Inquiry Committee Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य,
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जनपद, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा एवं लखनऊ के समस्त संस्थान ।
विषयः मा० विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण सम्बन्धी जाँच समिति के भ्रमण के संबंध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में सचिवालय के अर्द्धशासकीय पत्र संख्याः 1963 / वि०प०-समिति-2 के क्रम में अर्द्धशासकीय पत्र संख्याः 2011/वि०प०-समिति-2 दिनांक 04.03.2025 के साथ संलग्न भ्रमण कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति की बैठक / साक्ष्य हेतु विचारणीय बिन्दु का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की मा० शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति का अध्ययन भ्रमण कार्यकम डॉ० मानवेन्द्र प्रताप सिंह “गुरु जी” कार्य० सभापति, समिति के सभापतित्व में जनपद मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा में भ्रमण कार्यक्रम नियत है। मा० समिति संबंधित जनपद में समीक्षा बैठक करेगी। कार्यक्रम में उल्लिखित एजेंडा बिन्दुओं के बिन्दु-01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 26, 31 एवं 32 में उल्लिखित सूचना अपने से संबंधित जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है।
अतः आपसे अपेक्षा है कि उक्त से अगवत होते हुए उपरोक्त उल्लिखित एजेंडा बिन्दु के संबंध में अपने संस्थान से संबंधित सूचना आज ही संबंधित जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए उसकी प्रति विश्वविद्यालय की ई-मेल आई0डी0 registrar@aktu.ac.in पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
संलग्नकः
1. भ्रमण कार्यक्रम ।
2. बैठक हेतु विचारणीय बिन्दु ।
AKTU Commercialization Education Inquiry Committee Notification Important Links
AKTU Commercialization Education Inquiry Committee Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |