AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event : उद्यम जगत के उद्यमियों एवं छात्रों के लिए बड़ा इवेंट, नोटिस हुआ जारी

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के द्वारा क्रेथान इवेंट के आयोजन से संबंधित एक बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है। जिसके माध्यम से उद्यम जगत के लोगों को एक मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे नए स्टार्टअप एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन एवं जानकारी मिलेगी। इसी के साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को भी उद्यम संबंधित बहुत सी अपॉर्चुनिटी प्राप्त होंगी।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एकेटीयू के द्वारा कराया जाने वाला यह एक महत्वपूर्ण इवेंट है। जिसमें MIET Incubation Forum भी शामिल है। इससे संबंधित एकेटीयू के द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है, जिसमें इवेंट से संबंधित सभी जानकारी साझा की गई है। इस लेख में हम आपको इस नोटिस की सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event
AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event

एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा क्रिएथोन इवेंट को 11 नवंबर से लेकर 13 नवंबर 2024 तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कराया जाएगा। दरअसल यह उद्यम जगत के उद्यमियों के लिए एक प्लेटफार्म है, जो कि भविष्य में आने वाले एंटरप्रेन्योर्स को प्रेरित करेगा। साथ ही उद्यमी अपनी बातों को इस मंच के द्वारा समाज तक पहुंच सकेंगे। इसीलिए यह इवेंट उद्यमियों के लिए बहुत ही खास है।

इस इवेंट के माध्यम से उधम जगत से जुड़े तथ्यों को छात्रों तक पहुंचाया जा सकेगा। जिससे छात्र प्रेरित होकर स्टार्टअप एवं उद्यम को शुरू करने में सक्षम हो सकेंगे। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इवेंट में संचालक के द्वारा अलग-अलग तरह के मास्टर क्लास का संचालन किया जाएगा, जिससे कि इवेंट को और भी खास बनाया जा सके।

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event क्यों खास है?

एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाने वाला यह इवेंट भारत शिक्षा स्कीम के तौर पर किया जा रहा है। इसके माध्यम से शिक्षा को उद्यम जगत से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत युवा उद्यमी अपनी पिच एवं आइडियाज रख सकते हैं, जिनको देखते हुए उद्यमी उनका सपोर्ट करने के लिए तत्पर होंगे। इसी के साथ उद्यमी उनके आइडिया में निवेश भी कर सकते हैं, जो की नए स्टार्टअप्स के लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें ड्रोन शो कराया जाएगा। इसके अलावा AR & VR शो भी कराया जाएगा। इसी के साथ शो के अंतर्गत रोबो बार, रोबोट रेस एंड रोबो सोशर देखने को भी मिलेगा।

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event का हिस्सा कैसे बनें?

एकेटीयू एवं MIET Incubation Forum के द्वारा कराए जाने वाले क्रेथान इवेंट में शामिल होने के लिए यूनिवर्सिटी के छात्रों और उद्यमियों को इनवाइट किया गया है। इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका लिंक आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगा। इसके अलावा QR कोड को भी शामिल किया गया है, जिसके द्वारा रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं।

AKTU Creathon Bharat Shiksha 2024 Event Notification 

To,

The Directors,

Affiliated Institutions, Dr. APJ Abdul kalam Technical University, Lucknow

Subject: Invitation to CREATHON at Bharat Shiksha Expo 2024: An Unmissable Opportunity for Innovators

Dear Sir,

The CREATHON event, part of the Bharat Shiksha Expo, is happening from November 11-13, 2024, at India Expo Mart, Greater Noida. This event offers an exceptional platform for entrepreneurs to unlock their creativity, build practical skills, and compete in a series of engaging, hands-on activities. Innovation Hub, AKTU and MIET Incubation Forum are organizing CREATHON, feature

a Startathon where entrepreneurs can pitch their ideas, receive access to support, and gain resources. Participants will also have access to funding opportunities and tailored pitching support to help bring their ideas to life.

To ensure all participants feel confident, we are offering a masterclass on the Art of Pitching as part of Startathon. This masterclass will cover:

    1. Defining your startup’s mission and vision
    2. Crafting a compelling story
    3. Structuring your pitch deck
    4. Creating an impactful pitch deck

    In addition to Startathon, CREATHON will include:

    • Hackathon
    • iDeathon
    • Design Thinking Workshops

    Special Attractions:

    • Drone Show
    • AR & VR Show
    • Robo War, Robo Race, and Robo Soccer

    Entrepreneurs will also gain insights from expert talks on Additive Manufacturing Technology and other emerging trends, providing valuable knowledge and networking opportunities.

    You are request to circulate this invitation among all the students and startups of your esteemed institution, encouraging towards innovation and entrepreneurship. Attached is a poster with a QR code for easy registration.

    We look forward to welcoming everyone to this exciting event, where participants can pitch, learn, and innovate.

    AKTU Notice Click Here 
    AKTU Official Website Click Here 
    AKTU More Update Click Here 

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top