AKTU CUET Examination Form Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा गेट 2024 एवं CUET 2024 के माध्यम से पास होने वाले अभ्यार्थी के लिए एम.टेक, एमआर्क, एम.यू.आर.पी एवं एम.डेस से संबंधित पाठ्यक्रमों हेतु छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन फार्म एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को शुरू कर दी गई है।
इसीलिए एकेटीयू के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिससे कि अभ्यार्थी परीक्षा फॉर्म को भर सकें। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह नोटिफिकेशन मूल रूप से परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि को विस्तारित करने से संबंधित सूचित की गई है।
Table of Contents
AKTU CUET Examination Form Notification
दरअसल एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा 24 दिसंबर 2024 को परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा नामांकन से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें नामांकन फॉर्म भरे जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी, परंतु निर्धारित तिथि को विस्तारित करने के निवेदन के कारण इस तिथि को विस्तारित करके 5 फरवरी 2025 कर दिया गया है। इसीलिए अभी तक जो भी विद्यार्थी नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हैं, वह जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म अवश्य भर दें।
एकेटीयू ने नामांकन एवं परीक्षा फार्म संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया
एकेटीयू यूनिवर्सिटी की नोटिफिकेशन के अनुसार CUET 2024 से संबंधित पाठ्यक्रम परीक्षा नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि को विस्तारित करके 5 फरवरी 2025 कर दिया गया है। इसीलिए यदि कोई अभ्यार्थी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना चाहता है, तो वह एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकता है।
AKTU CUET Examination Form Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य,
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध एम०टेक०/एम० आर्क०, पाठ्यक्रम संचालित करने वाले समस्त निजी क्षेत्र में स्थापित प्राविधिक संस्थान
विषयः GATE-2024/CUET-2024 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एम०टेक०/एम०आर्क०/एम०यू०आर० पी०/एम०डेस० पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया,
कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में विश्वविद्यालय के पत्रांक संख्या-ए०के०टी०यू०/ कुस0का0 / नामांकन-35/2024/5418, दिनांकः 24.12.2024 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। तद्कम में नामांकन फार्म भरे जाने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2025 निर्धारित की गयी थी। उक्त निर्धारित तिथि को सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के कम दिनांक 05.02.2025 तक विस्तारित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त अन्य सभी शर्तें विश्वविद्यालय के तद्वर्णित पत्र दिनांक-24.12.2024 के अनुसार यथावत् रहेंगी।
अतः तद्नुसार अवगत होते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
AKTU CUET Examination Form Notification Important Links
AKTU CUET Examination Form Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates in | Click Here |