AKTU Cyber Suraksha Abhiyan Notification : साइबर सुरक्षा अभियान संबंधित नोटिफिकेशन हुआ जारी , तुरंत देखें

AKTU Cyber Suraksha Abhiyan Notification

AKTU Cyber Suraksha Abhiyan Notification : नमस्कार दोस्तों 30 नवम्बर 2024 को एकेटीयू के द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दरअसल इस पत्र को 19 अक्टूबर 2024 को शासन विभाग के द्वारा भेजा गया है, जिस पर कार्यवाही करते हुए एकेटीयू के द्वारा प्रतिक्रिया दी गई है।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत साइबर सुरक्षा की जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजन संबंधित अपेक्षा की गई है, जिससे कि साइबर तरीके से होने वाले फ्राड से सभी को छुटकारा मिल सके। इस लेख में हम आपको एकेटीयू द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन की समस्त जानकारी साझा करने वाले हैं। 

AKTU Cyber Suraksha Abhiyan Notification 

वर्तमान में साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से चल रहा है, जिसे समाप्त करने के लिए जागरुकता फैलाना बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए शासन के द्वारा एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित विद्यालयों में साइबर सुरक्षा संबंधित जागरुकता कार्यक्रम करने के लिए पत्र भेजा गया है, जिस पर कार्यवाही करते हुए एकेटीयू के द्वारा प्रतिक्रिया दी गई है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक, छात्र-छात्राओं तथा सरकारी अधिकारियों को साइबर खतरों से खुद को सुरक्षित रखने हेतु उपाय एवं सावधानियों के बारे में समझाया जाएगा, साथ ही साइबर सुरक्षा से संबंधित हैंडबुक को भी वितरित किया जाना है‌।

साइबर सुरक्षा अभियान क्यों खास है?

साइबर सुरक्षा अभियान सभी के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि साइबर खतरों से बचना बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए शासन के द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित हैंडबुक वितरित करने का निश्चय किया गया है, जिससे कि सभी लोग साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके एवं साइबर खतरे को टाल सकें।

इसी से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन एकेटीयू में किया जाना है, जिससे कि छात्र-छात्राएं भी साइबर खतरों से सतर्क रह सकें। हालांकि इसमें यह भी बताया जाना है, कि साइबर फ्रॉड होने पर शासन में जाकर उससे संबंधित रिपोर्ट भी दर्ज करानी है।

AKTU Cyber Suraksha Abhiyan Official Website 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थान ।

विषयः साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किये जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 1/796344/2024/16-3099/292/2024 दिनांक 14.11.2024 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि शासन के पत्र में उल्लिखित आई०टी० एवं इलेक्ट्रानिक्स अनुभाग-1 के पत्र संख्या-1692/78-1-2024-1099/619/2020 दिनांक 19.10. 2024 (छायाप्रति संलग्न) के माध्यम से नागरिकों, छात्र/छात्राओं तथा सरकारी अधिकारियों को साइबर खतरों/हमलों से खुद को सुरक्षित रखने हेतु उपाय / सावधानियों संबंधी हैण्डबुक उपलब्ध कराते हुए इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों / संस्थाओं को निर्देशित करने तथा जागरूकता कार्यक्रम आरम्भ किये जाने एवं गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से सेंटर फार ई-गवर्नेस, यू०पी० (ई-मेल ceglko@gmail.com) तथा शासन को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन के पत्र दिनांक 14.11.2024 के साथ संलग्न इलेक्ट्रानिक्स अनुभाग-1 के पत्र दिनांक 19.10.2024 में की गयी अपेक्षानुसार साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान / कार्यक्रम आयोजित करते हुए गतिविधियों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से सेंटर फार ई-गवर्नेस, यू०पी० (ई-मेल ceglko@gmail.com) तथा शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

AKTU Cyber Suraksha Abhiyan Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
AKTU More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top