AKTU Date Extended Fill Examination Odd Sem 2024-25 Notification: हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है, जिसमें आज हम अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से जुड़ी एक नई अपडेट देने जा रहे हैं।
अगर आप भी अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के अभ्यर्थी हैं, तो आपके लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा Date Extended Fill Examination Odd Sem 2024-25 का नोटिस जारी कर दिया गया है। अगर आप इस नोटिस के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस AKTU Date Extended Fill Examination Odd Sem 2024-25 Notification आर्टिकल के जरिए जानकारी ले सकते हैं।
Table of Contents
AKTU Date Extended Fill Examination Odd Sem 2024-25 Notification
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के द्वारा विषम सेमेस्टर में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि जो छात्र विषम विषम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले हैं, वह अपने परीक्षा फॉर्म भरे और परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के द्वारा नोटिस के जरिए जानकारी दी गई है कि परीक्षा शुरू जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब इसमें अभ्यर्थी 20 दिसंबर 2024 तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं।
AKTU Date Extended Fill Examination Odd Sem 2024-25 Notification Official Notification
सेवा में,
निदेशक/प्राचार्य,
डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थाये।
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु संस्थानों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का परीक्षा फार्म भरे जाने तथा परीक्षा शुल्क जमा किये जाने हेतु तिथि विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय, उपरोक्त विषयक विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/प०नि० का०/2024/1334 दिनांक 28 अक्टूबर 2024, ए०के०टी०यू०/प०नि०का०/2024/1378 दिनांक 21 नवम्बर, 2024, ए०के०टी०यू०/ प०नि०का0/2024/1382 दिनांक 22 नवम्बर, 2024 तथा ए०के०टी०यू०/ प०नि० का० / 2024/1416 दिनांक 05 दिसम्बर, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर परीक्षा हेतु संस्थानों में अध्ययनरत रेगुलर एवं कैरी ओवर छात्र/छात्राओं का परीक्षा फार्म एवं परीक्षा शुल्क ई०आर०पी० पोर्टल के माध्यम से तथा बी०फार्म पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर के अध्ययनरत छात्रों हेतु समर्थ के माध्यम से दिनांक 15 दिसम्बर 2024 तक भरे जाने की सूचना दी गई थी।
उपरोक्त के संबंध में संस्थानों द्वारा किये गये अनुरोध पर विश्वविद्यालय के सक्षम स्तर द्वारा स्वीकार करते हुए उपरोक्त तिथि को विस्तारित करते हुए दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 तक विषम सेमेस्टर परीक्षा के निम्नोक्त तालिका के उल्लिखित पाठ्यक्रमो /सेमेस्टर हेतु ई०आर०पी० पोर्टल के माध्यम से परीक्षा फार्म भरे एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने हेतु खोल दिया गया है।
Name of Course | Semester |
B.Tech | 5th & 7th |
B. Pharm | 5th, 6th 7th & 8th |
B. Arch, MBA (INT), MCA-DD, MCA (INT.), M.Tech (INT) & MAM | 3rd. 5th,7th & 9th |
BHMCT, BFA & BFAD | 3rd, 5th,7th |
B.VOC | 3rd & 5th |
MBA (All), MCA, M.Arch, M.Tech & M.Pharm & MURP | 3rd |
उपरोक्त के अतिरिक्त बी०फार्म पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर के अध्ययनरत रेगुलर छात्र/छात्राओं के परीक्षा फार्म भरे जाने एवं परीक्षा शुल्क जमा किये हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि को विस्तारित करते हुए दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 तक समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त के तद्नुसार अवगत होते हुए सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर को रेगुलर एवं कैरी ओवर आध्ययनरत छात्र/छात्राओं का परीक्षा फार्म एवं निर्धारित अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर, 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा कराये जाने के सम्बन्ध में सूचित करते हुए समयानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें। उक्त तिथि के उपरान्त किसी भी आवेदन पर विचार किया जाना सम्भव नहीं होगा।
AKTU Date Extended Fill Examination Odd Sem 2024-25 Notification Important Link
Office Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
For More Updates | Click Here |