AKTU Educated Program Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा समाज की कुरीतियों को समाप्त करने के लिए पढ़ें विश्वविद्यालय/बढ़े विश्वविद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। इसी के साथ दहेज प्रथा के निवारण एवं नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा के लिए कार्यक्रम का आयोजन 4 मार्च 2025 के पत्र के अनुसार हो रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागी शामिल होने के लिए गूगल लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके लिए नोटिफिकेशन के अंतर्गत लिंक साझा किया गया है। इसी के साथ कार्यक्रम की पुष्टि के लिए फोटोग्राफ एवं वीडियो क्लिप्स को गूगल लिंक पर साझा करने के लिए अपेक्षा की गई है।
Table of Contents
AKTU Educated Program Notification
दरअसल एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सभी को प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी, इसी के साथ आपको बता दें कि कार्यक्रम की पुष्टि के लिए नोटिफिकेशन में गूगल लिंक दिया गया है, जिस पर 2:00 बजे तक फोटोग्राफ एवं 30-30 सेकंड की वीडियो क्लिप अपलोड करनी है।
समाज की कुरीतियों से संबंधित कार्यक्रम
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित होने वाला पढ़ें विश्वविद्यालय/बढ़े विश्वविद्यालय स्लोगन समाज के लिए प्रेरणादायक स्रोत है। इससे समाज के नागरिक शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे, इसी के साथ कुरीतियों को समाप्त करने के लिए दहेज प्रथा एवं नशा मुक्ति प्रतिज्ञा बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि यह लोगों के विचार में बदलाव लाने के लिए एक प्रयास है।
AKTU Educated Program Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य,
डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के घटक एवं सम्बद्ध समस्त संस्थान।
विषय-“पढ़े विश्वविद्यालय / पढ़े महाविद्यालय एवं बढ़े महाविद्यालय” तथा “सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज प्रथा निवारण / नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा” के सम्बन्ध में।
महोदय / महोदया,
कृपया विश्वविद्यालय के पत्रांकः ए०के०टी०यू० / अधि० छात्रक०/2025/403 दिनांकः 04 मार्च, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र में उल्लिखित है कि “पढ़े विश्वविद्यालय/पढ़े महाविद्यालय एवं बढ़े महाविद्यालय” कार्यक्रम तथा “सामाजिक कुरीतियों यथा दहेज प्रथा निवारण/नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा” का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा।
उक्त कार्यक्रमों में प्रतिभागियों का पंजीकरण गूगललिंक: https://erp.aktu.ac.in/frm WomenDay2025 Verification.aspx पर कराते हुए कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त कार्यकम से सम्बन्धित जियोटैग, फोटो ग्राफ्स, वीडियो (अधिकतम 30-30 सेकेन्ड के) एवं आख्या गूगललिंकः https://erp.aktu.ac.in/WebPages/WebPages/Public/Events/
frm WomenDay2025Uploads.aspx पर अपरान्हः 02.00 बजे तक अपलोड करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण की ई-मेल dean.sw@aktu.ac.in पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
AKTU Educated Program Notification Important Links
AKTU Educated Program Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |