AKTU Experiential Project Based Learning Program Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू विश्वविद्यालय द्वारा बीटेक के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट ब्रिज की पार्टनरशिप के साथ Experiential प्रोजेक्ट वेस्ड लर्निंग प्रोग्राम बनाया गया है, जो कि लगभग 110 घंटे का मॉड्यूल प्रोग्राम है। इसके माध्यम से बीटेक के 2nd, 3rd & 4th ईयर अभ्यार्थियों को सहायता प्राप्त होगी, इसके बारे में एकेटीयू के द्वारा हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मॉड्यूल प्रोग्राम को स्मार्ट ब्रिज ने नैसकॉम फ्यूचर स्किल प्राइम के साथ पार्टनरशिप पर बनाया है, जिसके अंतर्गत मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी भी शामिल है। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन के अंतर्गत समस्त जानकारी साझा करने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Experiential Project Based Learning Program Notification
एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा बीटेक के प्रत्येक ब्रांच के विद्यार्थियों को Experiential प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग मॉड्यूल प्रोग्राम ऑफर किया गया है। इसके अंतर्गत सेकंड, थर्ड एवं फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। इसी के साथ यह प्रोग्राम 110 घंटे का है, जिसके माध्यम से अभ्यार्थी मॉड्यूल लर्निंग के बारे में जानकारी अच्छे से प्राप्त कर सकेंगे।
इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत एक लिंक साझा किया गया है, जिसमें प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी साझा की गई है एवं अभ्यार्थी इस लिंक पर क्लिक करके माड्यूल प्रोग्राम से संबंधित समान फॉर्मेट में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एकेटीयू ने बीटेक अभ्यार्थियों को आफर किया प्रोग्राम कोर्स
एकेटीयू के द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर किए गए प्रोग्राम के अंतर्गत स्टूडेंट को प्रोग्राम से संबंधित इंटरेस्टेड जानकारी दर्ज करनी होगी एवं इस प्रोग्राम के अंतर्गत समस्त डिटेल्स दी गई है। इसी के साथ फैकल्टी मेंटर डिटेल्स को भी साझा किया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से बीटेक अभ्यार्थी Experiential प्रोजेक्ट वेस्ड लर्निंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से सिखाया गया है, जिसके माध्यम से अभ्यार्थी इस मॉड्यूल प्रोग्राम को आसानी से सीख सकते हैं।
AKTU Experiential Project Based Learning Program Official Notification
To,
The Directors/Principals
Colleges affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University
Lucknow, Uttar Pradesh
Subject: Regarding Experiential Project-Based Learning (EPBL) 110 Hrs. Module program offered by SmartBridge in partnership with Nasscom Future Skills Prime (FSP) under the aegis of the Ministry of Electronics and IT (MeitY) for B.Tech (all streams) of 2nd,3rd & 4th year students
Dear Sir/Ma’am,
Pleased to inform you that AKTU is offering Experiential Project-Based Learning (EPBL) program for B.Tech (all branches) from 2nd, 3rd & 4th year students in collaboration with Smart bridge to equip our students with cutting-edge skills, real-word experience and the leadership qualities essential to help them in their career. This is a unique 110 Hrs module program. You are requested to provide us the details in the same format given through the below-given link latest by 25 January, 2025. For more details please refer to the (annexure-A).
https://docs.google.com/spreadsheets/d/16xdKK5t4wIJGfCbdAm0wH bJEsTZ3YJ3NtpIrtx- 3yE/edit?usp=sharing
Colleges are required to give data on following parameters in different sheets given in the Google sheet
link above:-
- INTERRESTED STUDENTS DETAILS FOR THE GIVEN PROGRAMS
- SPOC DETAILSS (SPOCS NEED TO JOIN THE ONINE MEETING TOMORROW AT 3:00 PM)
- FACULTY MENTOR DETAILS
AKTU Experiential Project Based Learning Program Notification Important Links
AKTU EPBL Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |