AKTU Highschool Scholarship Third Phase Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति संबंधित नोटिफिकेशन जारी की गई है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर दशवीं के अभ्यार्थियों का डाटाबेस भेजने के लिए अपेक्षा की गई है। जिसके आधार पर सरकार के द्वारा अभ्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसीलिए एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों के लिए नोटिफिकेशन बहुत ही आवश्यक है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी के द्वारा इससे संबंधित नोटिफिकेशन को पहले 27 दिसंबर 2024 को जारी किया था, जिसके पश्चात सभी विश्वविद्यालयों को डाटाबेस लाख करना था। परंतु इसके बाद भी बहुत से ऐसे विद्यालय हैं, जिनके द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति संबंधित डाटाबेस लाॅक नहीं किया है। इसीलिए एकेटीयू ने पुनः सूचना जारी की गई है।
Table of Contents
AKTU Highschool Scholarship Third Phase Notification
दरअसल एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अंतर्गत विद्यालयों को 20 जनवरी 2025 तक डाटाबेस लॉक करने का समय दिया गया है। इस तिथि तक सभी विद्यालयों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति संबंधित डेटा डिजिटली लॉक करना है। इसी के साथ आपको बता दें कि इस नोटिफिकेशन के माध्यम से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा तृतीय चरण की सूची जारी कर दी गई है।
हालांकि आपकी जानकारी हेतु बता दें कि छात्रवृत्ति संबंधित आवेदन फार्म का अंतिम सत्यापन विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता है। जिससे कि अभ्यार्थी की उपस्थिति का सत्यापन होता है। यदि किसी भी स्थिति में आवेदन करने वाले छात्र की छात्रवृत्ति नहीं आती है तो इसका जिम्मेदार विद्यालय स्वयं होगा।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति संबंधित तृतीय चरण सूची जारी
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति संबंधित तृतीय चरण की सूची जारी कर दी गई है। जिससे संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा डाटाबेस लॉक की प्रक्रिया पूर्ण करनी है, विभाग के द्वारा इसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस दिनांक तक सभी विद्यालयों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति संबंधित डाटाबेस लाॅक करना आवश्यक है।
AKTU Highschool Scholarship Third Phase Official Notification
सेवा में,
निदेशक/प्राचार्य,
डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थान।
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु) तृतीय चरण की समय-सारणी निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2, उ०प्र० शासन के पत्र संख्याः आई/853265/2025/64-2010(099)/1/2024 दिनांक 16.01.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत प्रदेश के अन्दर संचालित शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने/एफिलिएटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय स्तर से सत्यापित एवं लॉक किये जाने की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु तृतीय चरण की समय-सारणी निर्गत की गयी है।
उक्त के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय द्वारा पत्रांक ए०के०टी०यू०/कुस० का० / छात्रवृत्ति/2024/3787 दिनांक 22 अगस्त, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस0का0/छात्रवृत्ति/2024/4061 दिनांक 19 सितम्बर, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस0का0/छात्रवृत्ति/2024 / 4285 दिनांक 07 अक्टूबर, 2024, ए०के०टी०यू०/ कुस0का0 / छात्रवृत्ति/2024/4542 दिनांक 29 अक्टूबर, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस०का०/छात्रवृत्ति / 2024/4836 दिनांक 28 नवम्बर, 2024, ए०के०टी०यू०/कुस०का० / छात्रवृत्ति/2024/5288 दिनांक 12 दिसम्बर, 2024 एवं ए०के०टी०यू०/कुस० का०/छात्रवृत्ति/2024/5462 दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 के माध्यम से सम्बद्ध समस्त संस्थानों को निर्देशित किया किया गया था कि मास्टर डाटा संस्थान स्तर से डिजिटल लॉक करते हुए निम्नवत् अभिलेखों सहित विश्वविद्यालय में दिनांक 03.01.2025 तक जमा करे, किन्तु अधिकांश संस्थाओं (सूची संलग्न) द्वारा अभी तक वांछित अभिलेख विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराये गये है।
अतः विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थानों के निदेशक / प्राचार्य को पुनः निर्देशित किया जाता है कि जिन संस्थाओं द्वारा अभी तक समाज कल्याण पोर्टल पर सीट व फीस लॉक नहीं की गयी है वे समस्त संस्थान अपने स्तर से समाज कल्याण पोर्टल पर सीट व फीस लॉक करते हुए सीट एवं फीस के विवरण का प्रिन्ट, समस्त / पूर्ण अभिलेख निदेशक / प्राचार्य से सत्यापित करते हुए विश्वविद्यालय को दिनांक 20.01.2025 तक प्रत्येक दशा में प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि विश्वविद्यालय द्वारा मास्टर डाटा लॉक किया जा सकें। अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरादायित्व संस्थान का होगा।
AKTU Highschool Scholarship Third Phase Notification Important Links
AKTU Highschool Scholarship Third Phase Notification Link | Click Here |
AKTU Office Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |