AKTU Infosys Internship Scheme Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू के द्वारा इंफोसिस इंटर्नशिप से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। दरअसल इंफोसिस कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 1000 हाइब्रिड पदों पर इंटर्नशिप निकाली गई है। जोकि इंफोसिस कंपनी के कैंपस मंगलौर, चेन्नई, चंडीगढ़ एवं भुवनेश्वर के अंतर्गत है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इंफोसिस इंटर्नशिप से संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके माध्यम से छात्रों को इंफोसिस के अंतर्गत इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसीलिए यह सभी छात्रों के लिए बहुत ही खास होने वाला है, जिससे कि वह आसानी से इंफोसिस में इंटर्नशिप के लिए चयनित हो सकेंगे।
Table of Contents
AKTU Infosys Internship Scheme Notification
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बहुत ही अच्छी नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार इंफोसिस कंपनी के अंतर्गत 1,000 युवाओं को Hybrid Internship का लाभ दिया जाएगा। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत बढ़िया अपॉर्चुनिटी है, जो कि उन्हें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत दी जा रही है।
इस इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत चयनित 1000 उम्मीदवारों के लिए इंफोसिस कंपनी के द्वारा एक्रॉस इंडिया मंगलौर, चेन्नई, चंडीगढ़ एवं भुवनेश्वर कैंपस के अंतर्गत काम दिया जाएगा। इसी के साथ इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इंफोसिस कंपनी में इंटर्नशिप का मौका
इंफोसिस कंपनी के अंतर्गत हाइब्रिड इंटर्नशिप ऑपर्च्युनिटी पाने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक नोटिफिकेशन के अंतर्गत साझा किया गया है, जिस पर उम्मीदवार 31 मार्च 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके अनुसार उम्मीदवार को इंफोसिस कंपनी के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु चयनित किया जाएगा।
AKTU Infosys Internship Scheme Official Notification
To,
The Directors/Principals, Colleges affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University Lucknow, Uttar Pradesh
Subject: Regarding “Prime Minister Internship Scheme- Infosys is offering 1000 hybrid internship opportunities across their Campuses at Mangalore, Chennai, Chandigarh & Bhubaneshwar
Dear Sir/Ma’am,
Pleased to inform you that Infosys is offering 1000 internships as part of as part of the Prime Minister Internship Scheme. Explore hybrid internship opportunities across Mangalore, Chennai, Chandigarh, Bhubaneshwar Infosys campuses on various roles as mentioned in the (Annexure-A) attached herewith. Hence requesting you to kindly circulate this among our eligible students to take the maximum benefit through the below given registration link by 31 March, 2025.
Registration Link :- https://pminternship.mca.gov.in/
AKTU Infosys Internship Scheme Notification Important Links
AKTU Infosys Internship Scheme Notification | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |