AKTU Management And Technical Fest 2024-25 Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा क्षेत्रीय एवं राज्य स्तर पर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छात्रों को भागीदारी करना है, इसी के साथ विश्वविद्यालय छात्रों को प्रोत्साहित करें। जिससे संबंधित नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
दरअसल एकेटीयू विश्वविद्यालय के साहित्यिक प्रबंधन एवं तकनीकी विभाग के द्वारा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्रों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य है, जिससे कि वह भागीदारी लेने की प्रतिभा को जागृत कर सकें। इसी लिए इसमें विश्वविद्यालय को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे कि वह छात्रों को इसके लिए प्रोत्साहन दें।
Table of Contents
AKTU Management And Technical Fest 2024-25 Notification
वर्तमान समय में छात्र-छात्राएं किसी भी कार्यक्रम में भागीदारी नहीं लेते हैं। इसी को देखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने हेतु उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय एवं राज्य स्तर के सभी विद्यालयों को शामिल किया गया है। जो कि अपने विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करने वाले अभ्यार्थियों को कार्यक्रम में भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इसलिए इसमें अधिक से अधिक विद्यालय को शामिल किया जा रहा है।
AKTU Management And Technical Fest 2024-25 Notification की खास जानकारी
एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन 27 से 30 नवंबर 2024 के अंतर्गत किया जाएगा। इसी के साथ यह प्रोग्राम 13 से 14 दिसंबर 2024 को भी चलेगा। इसी के साथ आपको बता दें की कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को गाइड किया जाएगा, जिससे कि वह भागीदारी करें और अपनी प्रतिभा को सामने प्रदर्शित कर सकें।
AKTU Management And Technical Fest 2024-25 Official Notification
To,
The Director/Principal
All institutions affiliated to Dr. A.P.J. Abdul Kalam
Technical University Uttar Pradesh, Lucknow
Subject: Participation in Dr. Abdul Kalam Inter-Technical University Literary, Management and Technical Fest, 2024-25 at Zonal and State Level
Dear Sir/Madam,
As you are well aware that AKTU is organizing Dr. Abdul Kalam Inter-Technical University Literary, Management and Technical Fest, 2024-25 at Zonal Level and State Level from 27-30 November, 2024 and 13-14 December, 2024 respectively.
The objective of the fest is to bring out the inherent talent of student and inculcate the feeling of getting involved, participation spirit and finally recognizing not only the student but also the colleges at State Level. It has been noticed that some of the colleges are not encouraging their students to participate in the events.
Therefore, in view of the above it is mandatory for all affiliated colleges to participate in the even at Zonal and State Level. Further the zonal centers are supposed to co-operate so that fest may be concluded in successful way.
Thanking you in anticipation and best wishes to all.
AKTU Management And Technical Fest 2024-25 Important Links
AKTU Management And Technical Fest Link | Click Here |
Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |