AKTU Manufactured Sand Niti 2024 Notification हुई जारी, तुरंत चेक करें

AKTU Manufactured Sand Niti 2024 Notification

AKTU Manufactured Sand Niti 2024 Notification : नमस्कार दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग से संबंधित नोटिस जारी किया गया है। जिसको एकेटीयू ने आफिशियल वेबसाइट के द्वारा विवरण देते हुए प्रेषित कर दिया गया है। जिसमें अर्थव्यवस्था संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है।

दरअसल यह नोटिफिकेशन विशेष रूप से Manufactured Sand Niti 2024 से संबंधित है। जिसके माध्यम से राज्य की बढ़ती अर्थव्यवस्था में विकास व निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के लिए बालू के विकल्प को प्रोत्साहित करने हेतु नीति लागू की गई है।

AKTU Manufactured Sand Niti 2024 Notification 

उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व के अंतर्गत जारी की गई एम सैंड नीति बहुत ही जरूरी है। जिसके संबंध में सरकार के द्वारा एकेटीयू को पत्र लिखा गया है, जिससे कि इसको कार्यान्वित किया जा सके। इसीलिए पत्र में विशेष रूप से कहा गया है, कि विश्वविद्यालय द्वारा इससे संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

दरअसल इस पत्र के संदर्भ में लिखा हुआ है, कि खनिकर्म एवं भूतत्व अनुभाग के माध्यम से प्रदेश की अर्थव्यवस्था विकास पर निर्माण कार्य में तेजी से वृद्धि लाने के लिए बालू को Manufactured Sand Niti में प्रोत्साहित करने के लिए विवरित करने के लिए अपेक्षा की गई।

एकेटीयू एम. सैंड नीति 2024 जल्द होगी लागू

एकेटीय Manufactured Sand Niti 2024 को सरकार के द्वारा तेजी से प्रसारित किया जा रहा है, जिससे कि भलीभांति इसको प्रसारित किया जा सके। इसके लिए सरकार पूरी तरह से इस नीति को सभी विश्वविद्यालय के माध्यम से संचालित कर रही है। इसीलिए यह नीति पूरी तरह से लगभग साल 2025 तक बहुत संचालित हो जाएगी।

AKTU Manufactured Sand Niti 2024 Official Notification

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थान।

विषयः “उत्तर प्रदेश एम० सैण्ड (Manufactured Sand) नीति-2024” के लागू किये जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः ।/781242/2024/16-3099/270/2024 दिनांक 25.10.2024 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि शासन के पत्र में उल्लिखित भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग के पत्र संख्या-1/770528/2024 दिनांक 16.10.2024 (प्रति संलग्न) के माध्यम से प्रदेश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में विकास व निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने हेतु बालू के विकल्प के रूप में एम० सैण्ड (Manufactured Sand) उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु उक्त लागू नीति को प्रख्यापित किये जाने की अपेक्षा की गयी है।

अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि “उत्तर प्रदेश एम० सैण्ड (Manufactured Sand) नीति-2024” के प्रख्यापन हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें। संलग्नकः यथोक्त । 

AKTU Manufactured Sand Niti 2024 LinkClick Here
AKTU Official WebsiteClick Here
AKTU More UpdateClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top