AKTU NAAC Accreditatin Notification : नमस्कार दोस्तों विश्वविद्यालय के द्वारा समय-समय पर समस्त संस्थाओं को NAAC Accreditatin/NIRF संबंधित आवेदन करने के लिए निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिनके अनुसार संस्थानों को जल्द से जल्द आवेदन करना है। इसी के साथ आपको बता दें कि इसी से संबंधित पुनः यूनिवर्सिटी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस सूचना के अनुसार संस्थानों को NAAC Accreditatin/NIRF संबंधित आवेदन सत्र 2026-27 से पहले अवश्य करना है। इसके लिए विश्वविद्यालय के द्वारा नोटिफिकेशन के अंतर्गत गूगल फार्म लिंक भी साझा किया गया है। जिसमें उम्मीदवार को जानकारी दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है।
Table of Contents
AKTU NAAC Accreditatin Notification
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा NAAC Accreditatin/NIRF संबंधित आवेदन करने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें गूगल फॉर्म लिंक भी उपलब्ध है। जिसमें संबंधित जानकारी को दर्ज करके आवेदन करना है। इसके लिए विश्वविद्यालय के द्वारा 2 मार्च 2025 की तिथि तय की गई है।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस नोटिफिकेशन के द्वारा यह अपेक्षा की जा रही है कि सभी लोग सत्र 2026-27 से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर देंगे। इसीलिए यह सूचना एकेटीयू से संबंधित संस्थानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
NAAC Accreditatin संबंधित सूचना जारी
NAAC Accreditatin/NIRF संबंधित आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए एकेटीयू के द्वारा आफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन साझा की गई है। जिसके अनुसार 2 मार्च 2025 तक NAAC Accreditatin/NIRF की आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करना है। इसी के साथ इससे संबंधित नोटिफिकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
AKTU NAAC Accreditatin Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य
डा० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें
विषयः NAAC Accreditatin/NIRF कराए जाने के संबंध में।
महोदय / महोदया,
जैसा कि आप अवगत ही हैं कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय द्वारा समय-समय पर समस्त संस्थानों को NAAC Accreditatin/NIRF कराए जाने हेतु आवेदन किए जाने के निर्देश निर्गत किए जाते रहे हैं के कम में आपसे अपेक्षा है कि सत्र 2026-27 से पूर्व NAAC Accreditatin/NIRF के लिए आवेदन करने का कष्ट करें। आप सभी अपने आवेदनों की तैयारी से संबंधित सूचना निम्न गूगल फार्म के माध्यम से दिनांक 02 मार्च 2025 तक प्रेषित करने का कष्ट करें।
गूगल लिंक: https://forms.gle/qsCTY8aZ31MZJzsT9
AKTU NAAC Accreditatin Notification Important Links
AKTU NAAC Accreditatin Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |