AKTU National Startup Day Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा इन्नोवेशन हब AKTU के साथ उत्तर प्रदेश स्टार्टअप से संबंधित सूचना जारी की गई है। दरअसल इनोवेशन हब AKTU उत्तर प्रदेश स्टार्टअप्स के साथ मिलकर नेशनल स्टार्टअप दिवस पर सभी लोगों को इनवाइटेड कर रहा है। जिससे कि नए युवा स्टार्टअप से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें। इसी के साथ इस स्टार्टअप दिवस पर उत्तर प्रदेश के समस्त स्टार्टअप शामिल होंगे।
दरअसल 16 जनवरी को स्टार्टअप दिवस मनाया जाता है, इस अवसर पर एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी स्टार्टअप के साथ मिलकर सभी लोगों को इनवाइट किया जा रहा है। जिस मौके पर एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा मीटिंग रखी गई है। जिसमें स्टार्टअप से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। जिससे युवा उम्मीदवार स्टार्टअप से संबंधित सलाह से प्रेरित हो सकेंगे।
Table of Contents
AKTU National Startup Day Notification
एकेटीयू विश्वविद्यालय के द्वारा उत्तर प्रदेश स्टार्टअप्स के साथ राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी स्टार्ट अप्स को इनोवेशन हब एकेटीयू के द्वारा लीड किया जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में संचालित सभी स्टार्टअप से संबंधित स्पिरिट, कल्चर एवं डायनामिक इनोवेशन इकोसिस्टम से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।
इसके द्वारा आने वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिलेगा और युवा स्टार्टअप्स से संबंधित बारीकी से समझ पाएंगे। इस प्रोग्राम को एकेटीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी पांडे के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोग्राम से संबंधित नोटिफिकेशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया है।
इनोवेशन हब एकेटीयू स्टार्टअप दिवस संबंधित सूचना जारी
इन्नोवेशन हब एकेटीयू एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप के साथ मिलकर होने वाले प्रोग्राम से संबंधित नोटिफिकेशन में जानकारी साझा की गई है। दरअसल इस प्रोग्राम को 16 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा, जो की शाम 4:00 बजे से 5:30 तक चलेगा। इसके लिए प्लेटफार्म के तौर पर जूम और यूट्यूब चुना गया है, जिस पर लाइव प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत जूम लिंक को भी साझा किया गया है एवं जो भी उम्मीदवार मीटिंग के माध्यम से प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उनके लिए नोटिफिकेशन के अंतर्गत मीटिंग आईडी भी दी गई है। इसके अलावा मीटिंग ज्वाइन के लिए क्यूआर कोड भी दिया गया है।
AKTU National Startup Day Official Notification
To,
The Director,
Affiliated Institutions to Dr. A.P.J Abdul Kalam Technical University
Lucknow, Uttar Pradesh
Subject: Invitation to participate in National Startup Day, celebrated by Innovation Hub AKTU with Uttar Pradesh Startups.
Dear Madam/Sir,
Greetings from Innovation Hub, Dr.A.P.J Abdul Kalam Technical University, Lucknow.
It is with great pleasure that we invite you to join us in celebrating National Startup Day of 2025 with Leading Startups of Uttar Pradesh.
This program serves as a testament to Uttar Pradesh’s thriving entrepreneurial spirit, robust startup culture, and dynamic innovation ecosystem.
The program will feature the esteemed presence of Honorable Vice Chancellor of AKTU, Prof. J.P.
Pandey.
There is a lineup of following leading startups of Uttar Pradesh
- 1. Dr. Navneet Gupta, CEO Y Pay
- 2. Jainul Abedin, Founder Abyom SpaceTech
- 3. Rohit Manglik, Founder Edugorilla
Event Details:
- Date: 16th January 2025
- Time: 4:00 PM-5:30 PM
- Platform: Zoom and Youtube Live
- Meeting ID: 785 214 1742
- Passcode: 177367
Zoom Link: https://zoom.us/i/7852141742?pwd=dnNrSUhKUWdtWDILYTE5bjlSMjIEUT09&omn=98454090563
You are requested to encourage your faculty, students, and staff to join us to witness and celebrate National Startup Day.
For any other information, please contact the Head Innovation Hub, Mr. Mahip Singh on 09582058878
AKTU National Startup Day Notification Important Links
AKTU National Startup Day Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |