AKTU NCORD State Level Committee Notification : NCORD चतुर्थ बैठक से संबंधित नोटिफिकेशन हुआ जारी

AKTU NCORD State Level Committee Notification

AKTU NCORD State Level Committee Notification : नमस्कार दोस्तों 3 फरवरी 2025 को एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में हुई NCORD की चतुर्थ समिति बैठक से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करने के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसको कार्यालय द्वारा अनुपालन आख्या के रूप में ईमेल आईडी पर भी उपलब्ध कराया गया है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह नोटिफिकेशन NCORD चतुर्थ बैठक से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस बैठक की अध्यक्षता 15 जनवरी 2025 को की गई है, जिसको 30 दिसंबर 2024 को संपन्न किया गया है। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन से संबंधित समस्त सूचना उपलब्ध कराने वाले हैं।

AKTU NCORD State Level Committee Notification 

दरअसल मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा 15 दिसंबर 2024 को NCORD की चतुर्थ बैठक समिति को संपन्न किया गया है, इस अवसर पर अध्यक्षता के दौरान कार्यवृत्त प्रेषित करते हुए कार्यवृत्त में उल्लिखित बिंदुओं पर कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है। जिससे संबंधित अनुपालन आख्या ANTF को ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है।

राज्य स्तरीय समिति चतुर्थ बैठक संबंधित सूचना 

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की NCORD चतुर्थ बैठक से संबंधित जारी की गई अनुपालन आख्या में बिंदु 04 एवं 09 पर कार्रवाई करते हुए अनुपालन करने की अधिकतम अपेक्षा की गई है। इसी के साथ ANTF की ओर से ईमेल आईडी पर अनुपालन आख्या को उपलब्ध कराने का निवेदन किया गया है।

AKTU NCORD State Level Committee Official Notification 

सेवा में,

निदेशक / प्राचार्य,

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थान ।

विषयः मुख्य सचिव, उ० प्र० शासन की अध्यक्षता में दिनांक 30.12.2024 को सम्पन्न NCORD “राज्य स्तरीय समिति” की वर्ष 2024 की चतुर्थ बैठक के कार्यवृत्त में प्रदत्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः 1/862744/2025/16-3099/83/2023 दिनांक 27.01.2025 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।

उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि शासन के पत्र में उल्लिखित पुलिस महानिरीक्षक, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्याः DG-VII-ANTF(NCORD) MEETING)/2022/08(4) दिनांक 15.01.2025 के माध्यम से मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता में दिनांक 30.12.2024 को संपन्न NCORD “राज्य स्तरीय समिति” की वर्ष 2024 की चतुर्थ बैठक का कार्यवृत्त प्रेषित करते हुए कार्यवृत्त में उल्लिखित बिन्दओं पर कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की अनुपालन आख्या ANTF की ई-मेल आई०डी०- ig-antf.lu@up.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन के पत्र के साथ संलग्न कार्यवृत्त के बिन्दु-04 एवं 09 पर कार्यवाही कराते हुए अनुपालन आख्या ANTF की ई-मेल आई०डी०- ig-antf.lu@up.gov.in पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

AKTU NCORD State Level Committee Notification Important Links

AKTU NCORD State Level Committee LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top