AKTU New Session Start Extended Date Notification : नए सत्र पाठ्यक्रम शुरू होने से संबंधित, तिथि विस्तारित

AKTU New Session Start Extended Date Notification

AKTU New Session Start Extended Date Notification : नमस्कार दोस्तों विश्वविद्यालय कार्यालय के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो की 29 मार्च 2025 के मध्य जारी किया गया था। जिसके मुताबिक विश्वविद्यालय अधिनियम 6.01 के प्रावधानों के अनुसार नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत की जाएगी।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की एकेटीयू से संबंधित संस्थानों में पाठ्यक्रम की शुरुआत 10 अप्रैल 2025 को की जानी थी। लेकिन इस तिथि को विस्तारित करते हुए आगे बढ़ा दिया गया है, इसलिए इस लेख में हम आपको विस्तारित स्थिति से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

AKTU New Session Start Extended Date Notification 

दरअसल एकेटीयू विश्वविद्यालय के अंतर्गत नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की शुरुआत होने वाली है, जिससे कि विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक/ परास्नातक/ तकनीकी/ प्रबंधन/ भेषजी/ वास्तुकला/ एमसीए इत्यादि पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी। परंतु विश्वविद्यालय एवं संस्थानों के अनुमोदन पर तिथि को विस्तारित करते हुए 20 अप्रैल 2025 करा दिया गया है।

नए पाठ्यक्रम संबंधित तिथि विस्तारित हुई 

नए पाठ्यक्रम शुरू होने के लिए सत्र 2025-26 की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 निर्धारित कर दी गई है। इसीलिए एकेटीयू से संबंधित संस्थानों के द्वारा अंतिम तिथि तक नए सत्र को आवश्यक तौर पर शुरू कर दिया जाएगा। जिससे संबंधित नोटिफिकेशन एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

AKTU New Session Start Extended Date Official Notification 

विश्वविद्यालय के कार्यालय ज्ञाप संख्या ए०के०टी०यू०/कुस० का०/स०वि०/2025/6371 दिनांक 29.03.2025 के माध्यम से विश्वविद्यालय अधिनियम / विनियमावली के बिन्दु 6. 01 में दिये गये प्रावधानों के अर्न्तगत विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातक/परास्नातक तकनीकी / प्रबन्धन / भेषजी/वास्तुकला/एम०सी०ए० इत्यादि की सम्बद्धता विस्तारण एवं नये पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने इत्यादि हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 10.04.2025 तक निर्धारित की गयी थी।

उक्त अन्तिम तिथि को सक्षम स्तर के अनुमोदनोपरान्त दिनांक 20.04.2025 तक विस्तारित किया जाता है।

AKTU New Session Start Extended Date NotificationClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top