AKTU Notice Regarding Apply For Challenge Evaluation : AKTU के द्वारा नई अपडेट हुई जारी

AKTU Notice Regarding Apply For Challenge Evaluation

AKTU Notice Regarding Apply For Challenge Evaluation : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2024 को एक नई अपडेट जारी कर दी गई है यह अपडेट डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान कर रहे हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े। 

यदि आप भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई इस अपडेट के बारे में जानकारी जानना ना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। 

AKTU Notice Regarding Apply For Challenge Evaluation

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी संस्थानों के सम सेमेस्टर 2023-24 द्वितीय चरण की परीक्षा जो दिनॉक 23/07/2024 से 24/08/2024 के मध्य आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा में जिन छात्रों के परीक्षाफल घोषित हो चुके हैं या घोषित हो रहे है. ऐसे छात्र जो अपनी उत्तर पुस्तिका का चैलेंज मूल्यांकन कराना चाहते हैं. वे छात्र चैलेंज मूल्यांकन का फार्म भरने से पूर्व उत्तरप्रदेश शासन के पत्र संख्या 39298/16-1099/17/2020, दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 श्री राज्यपाल / कुलाधिपति के अपरमुख्य सचिव के पत्र संख्याः ई-7443/03-जी०एस०/2019 (TC) दिनांक 26.11.2020 एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति-2021 की 68वीं बैठक में लिए गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है:- 

उक्त शासनादेश एवं परीक्षा समिति में लिए गये निर्णय के अनुसार छात्र को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने के लिए प्रति विषय रू0 300/- विश्वविद्यालय में आनलाईन जमा करना होगा। 

  1. छात्र को प्रति विषय रू0 300/- विश्वविद्यालय में आनलाईन जमा करने के उपरान्त उक्त विषय की डिजिटल मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका छात्र को उसके लागिन पर User ID एवं पासवर्ड के माध्यम से दिखा दी जायेगी।
  2. छात्र द्वारा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करने के उपरान्त यदि छात्र असंतुष्ट होता हैं तो छात्र चैलेंज मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क रू0 2500/- प्रति विषय जमा कर आवेदन कर सकता है।
  3. यह कार्यालय आदेश लॉगिन पर उत्तर पुस्तिका देखने हेतु दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते है. तदोपरान्त किसी भी दशा में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
AKTU Notice Regarding Apply For Challenge Evaluation Notification LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
For More UpdatesClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top