AKTU NTT Data Services Hiring Notification : बीटेक एवं एमटेक स्टूडेंट्स को मिलेगा कैंपस प्लेसमेंट

AKTU NTT Data Services Hiring Notification

AKTU NTT Data Services Hiring Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी में NTT डाटा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने हाइरिंग संबंधित प्रक्रिया शुरू की है। जिसके अंतर्गत बीटेक ( CS/IT/ECE/EEE ) एवं एमटेक के पास-आउट अभ्यार्थियों को नौकरी प्रदान की जाएगी। इसीलिए इस हाइरिंग में वर्ष 2023/2024 में पास होने वाले स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस कंपनी के माध्यम से अभ्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट होगा। जिसके द्वारा 3 लाख रुपए सालाना की नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। जिसमें अभ्यार्थियों के लिए 60 से 90 दिन का ट्रेनिंग पीरियड रहेगा। इसीलिए यह नोटिफिकेशन एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित बीटेक एवं एमटेक वाले अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

AKTU NTT Data Services Hiring Notification 

वर्तमान समय में एकेटीयू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत प्लेसमेंट के लिए कंपनियां आ रही हैं, जिसमें से एक NTT Data Services Pvt लिमिटेड कंपनी भी है। जिसमें बीटेक ( CS/IT/ECE/EEE ) एवं एमटेक के सभी ब्रांच संबंधित स्टूडेंट्स पार्टीसिपेट कर सकते हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन लिंक भी साझा किया गया है। जिसके अंतर्गत अभ्यार्थी 17 फरवरी 2025 को रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

इसी के साथ आपको बता दें कि इस कंपनी की पहूंच लगभग 50 देशों में है। हालांकि एकेटीयू यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को पोस्टिंग के तौर पर Noida Sector 144 में नौकरी प्रदान की जाएगी। इससे पहले अभ्यार्थियों को Resume देना होगा, इसके बाद लिखित परीक्षा पास करना आवश्यक है। जिसके उपरांत साक्षात्कार लिया जाएगा, बाद में अभ्यार्थी को नौकरी प्रदान कर दी जाएगी।

एनटीटी सर्विस प्राइवेट कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर 

एकेटीयू यूनिवर्सिटी के अभ्यार्थियों को कैंपस से प्लेसमेंट का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए NTT Data Services Pvt Ltd कंपनी कैंपस में आई है। जिसने बीटेक एवं एमटेक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसी के साथ इस कंपनी में ट्रेनिंग के दौरान अभ्यार्थियों को 20,000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके पश्चात 3 लाख वार्षिक पैकेज के अनुसार सैलरी मिलने लगेगी।

AKTU NTT Data Services Hiring Official Notification

To,

The Directors/Principals

Colleges affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University Lucknow, Uttar Pradesh

Subject: Regarding “NTT Data Services” hiring opportunity for B.Tech (CS/IT/ECE/EEE) /M.Tech (all branches-Except Civil) from 2023/2024 passed out batch.

Dear Sir/Ma’am,

Pleased to inform you that as part of hiring process for B.Tech(CS/IT/ECE/EEE) (All branches-Except Civil) 2023/2024 passed out batch, company “NTT Data Services” wish to invite the students of AKTU affiliated colleges for this drive. Please find invitation and link for the participation of students as per the details attached herewith in (Annexure- A). You are requested to kindly go through and encourage the students for registration latest by 17 Feb, 2025.

Direct Registration Link: https://forms.office.com/r/vKwA5EgHcn (Mandatory)

If you have any concern, you are requested to feel free to write at tnp.aktu@aktu.ac.in

AKTU NTT Data Services Hiring Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *