AKTU Ph.D Office Phase-1 Exam Notification: नमस्कार दोस्तों अगर आपने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से पीएचडी ऑफिस के फेस वन के लिए अपना आवेदन किया है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी के द्वारा इस एग्जाम की परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है।
अगर आप भी पीएचडी ऑफिस के फेस वन एग्जाम की तिथि के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस AKTU Ph.D Office Phase-1 Exam Notification आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं।
Table of Contents
AKTU Ph.D Office Phase-1 Exam Notification
AKTU के द्वारा पीएचडी ऑफिस के फेस वन एग्जाम की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसमें कैटेगरी बी के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2024 को लखनऊ के जानकीपुरम कैंपस में कराई जाएगी।
अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा एग्जाम देने वाले आवेदकों के एडमिट कार्ड 18 दिसंबर 2024 तक ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद आप आसानी से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
AKTU Ph.D Office Phase-1 Exam Notification Official Notification
पी०एच०डी० Admission 2024-25 के समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि कैटेगरी ‘B’ से आच्छादित आवेदकों की लिखित परीक्षा दिनांक 20.12.2024 को ए०के०टी०यू० लखनऊ कॅम्पस जानकीपुरम स्थित “सेन्टर फॉर एडवांस्ड स्टडीज़ सेक्टर-11 जानकीपुरम विस्तार योजना, लखनऊ में आयोजित की जा रही है। लिखित परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक निर्धारित किया गया है। समस्त कैटेगरी ‘B’ आदकों से अपेक्षा है. वि। वह 10:15 AM तक सेन्टर फॉर एडवांस्ड स्टवीज ए०के०टी०यू० लखनऊ कैम्पस में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जायें। सभी लिखित परीक्षा से आच्छादित अभ्यर्थियों के Admit Card उनकी Login/email पर दिनांक 18.12.2024 तक प्रदर्शित हो जायेगें।
पुनः ज्ञात हो कि कैटेगरी ‘A’ से आच्छादित आवेदकों के लिए लिखित परीक्षा नहीं है अपितु उनकी साक्षात्कार की तिथि आगे पोर्टल/वेबसाइट/लॉगिन पर प्रदर्शित कर दी जायेगी।
AKTU Ph.D Office Phase-1 Exam Notification Important Link
AKTU Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
For More Updates | Click Here |