AKTU Ph.D Registration Phase First Notification : प्रथम चरण की लिस्ट संबंधित सीट अलाटमेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

AKTU Ph.D Registration Phase First Notification

AKTU Ph.D Registration Phase First Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी कोर्स में एडमिशन से संबंधित पहले चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत पीएचडी हेतु रजिस्ट्रेशन हेतु शॉर्टलिस्टेड किए गए अभ्यार्थियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है‌।

पीएचडी रिसर्च कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को फाइनल सीट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, इसी के साथ आपको बता दें की रजिस्ट्रेशन लिंक को नोटिफिकेशन में साझा किया गया है। इसीलिए नोटिफिकेशन पीएचडी एडमिशन हेतु अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है।

AKTU Ph.D Registration Phase First Notification 

पीएचडी कोर्स में एडमिशन हेतु पहले चरण की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 65 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया है। इसी के साथ संबंधित फील्ड का नाम भी अभ्यार्थी के साथ दर्ज किया गया है। जिन्हें पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए फाइनल रजिस्ट्रेशन फीस को ऑनलाइन जमा करना है, इसके पश्चात अलॉटमेंट लेटर जनरेट हो जाएगा।

इसी के साथ सभी कैंडिडेट को ओरिजनल रजिस्ट्रेशन कॉपी को इंस्टीट्यूट में डीन के ऑफिस में जमा करना है, जिसके आधार पर पीजी स्टूडेंट्स को रिसर्च हेतु पीएचडी में एडमिशन दिया जाएगा।

पीएचडी सिलेबस से संबंधित पहले चरण हेतु रजिस्ट्रेशन 

पीएचडी एडमिशन के लिए प्रथम चरण लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसके लिए स्टूडेंट्स को शार्टलिस्ट किया गया है। जिनको पीएचडी कोर्स में एडमिशन प्रदान किया जाएगा। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिसके उपरांत इंस्टीटयूट द्वारा सीट अलाटमेंट कर दी जाएगी।

AKTU Ph.D Registration Phase First Official Notification 

To,

All the provisionally Admitted Candidates (as per list enclosed)

Subject: Ph.D. Registration of Candidates Provisionally Admitted for the Session 2024-25 (Phase-I only)

Dear Candidate,

All the provisionally admitted candidates (as per attached list) are required to fill online registration form till 26/03/2025 along with requisite registration fee, through the following link:-https://erp.aktu.ac.in/WebPages/Public/PHD/PHDRegistration/Instructions.aspx.

After submission of online registration fee, the allotment letter shall be generated through the portal. The printed form needs to be signed by the candidate, supervisor(s) and the head of the Institution (Research Place) where the proposed research is to be done. The same should be scanned and uploaded in pdf format in the annexure as mentioned in the AKTU ERP. All candidates must ensure to submit the original copy of the uploaded registration form by hand or through Registered post in the office of Dean, PG Studies and Research, Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University, Sector-11, Jankipuram Extension, Lucknow-226031 latest by 05/04/2025.

AKTU Ph.D Registration Phase First Notification Link Click Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top