AKTU Pharm.D First Year Date Extended Notification : फार्म डी पाठ्यक्रम संबंधित नामांकन एवं परीक्षा तिथि में बदलाव

AKTU Pharm.D First Year Date Extended Notification

AKTU Pharm.D First Year Date Extended Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू के द्वारा फॉर्म डी प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम संबंधित नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। दरअसल काउंसलिंग के पश्चात मैनेजमेंट कोटा/रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरना बहुत ही आवश्यक है, जिससे संबंधित प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।

हालांकि आपको बता दें कि एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पाठ्यक्रम फॉर्म डी प्रथम वर्ष प्रवेश संबंधित नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म की प्रक्रिया को 6 मार्च 2025 को शुरू किया गया है, जिसमें परीक्षा फॉर्म भरने हेतु संबंधित जानकारी दी गई है। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में दी गई समस्त जानकारी देने वाले हैं।

AKTU Pharm.D First Year Date Extended Notification 

दरअसल एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रथम वर्ष फार्म डी पाठ्यक्रम संबंधित मैनेजमेंट कोटा/रिक्त सीटों पर नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन फार्म एवं परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 6 मार्च 2025 से शुरू किया गया है। जिसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, परंतु इस तिथि को विस्तारित करते हुए 22 मार्च 2025 कर दिया गया है।

इसीलिए अब तक जो भी फॉर्म डी प्रथम वर्ष का नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं, वह विस्तारित की गई अंतिम तिथि 22 मार्च 2025 तक परीक्षा फॉर्म को अवश्य भर दें। इसी के साथ आपको बता दें की परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अन्य सभी शर्तें 25 फरवरी 2025 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यथावत रहेंगी।

फार्म डी प्रथम वर्ष नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि हुई विस्तारित 

वर्तमान समय में एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित पाठ्यक्रम Pharm.D प्रथम वर्ष की काउंसलिंग के उपरांत मैनेजमेंट कोटा/ रिक्त सीटों पर नया प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा एवं नामांकन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इससे संबंधित परीक्षा तिथि को विस्तारित करते हुए यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जोकि इच्छुक व्यक्ति ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

AKTU Pharm.D First Year Date Extended Official Notification 

सेवा में,

निदेशक/प्राचार्य,

डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थान।

विषयः

संस्थाओं में सत्र 2024-25 की काउंसलिंग के उपरान्त PHARM.D. पाठ्यक्रम (प्रथम वर्ष) में मैनेजमेन्ट कोटा/रिक्त सीटों पर प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भराये जाने की अंतिम तिथि विस्तारित किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय/महोदया,

कृपया उपरोक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय के पत्र संख्या-6147, दिनांक-06 मार्च, 2025 के द्वारा PHARM.D. पाठ्यक्रम (प्रथम वर्ष) में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के नामांकन फार्म एवं परीक्षा फार्म भराये जाने की अंतिम तिथि-12.03.2025 निर्धारित की गयी थी। उक्त निर्धारित अंतिम तिथि को सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के कम में दिनांक-22.03.2025 तक विस्तारित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त अन्य सभी शर्तें विश्वविद्यालय के तद्वर्णित पत्र दिनांक-25 फरवरी, 2025 के अनुसार यथावत् रहेंगी।

अतः तद्नुसार अवगत होते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

AKTU Pharm.D First Year Date Extended NotificationClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates Link click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top