AKTU PhD Interview Date And Time Notification : एकेटीयू ने पीएचडी साक्षात्कार संबंधित शेड्यूल जारी किया

AKTU PhD Interview Date And Time Notification

AKTU PhD Interview Date And Time Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी प्रवेश 2024-25 सत्र से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दरअसल पीएचडी प्रवेश से संबंधित यूनिवर्सिटी के द्वारा साक्षात्कार शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें ब्रांच साक्षात्कार के साथ दिनांक एवं तिथि से जुड़ी जानकारी को भी साझा किया गया है।

दरअसल यूनिवर्सिटी के द्वारा इस नोटिफिकेशन को 9 जनवरी 2025 के पत्र अनुसार जारी किया गया है। इसीलिए यह सूचना पीएचडी एडमिशन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि PhD साक्षात्कार के लिए चुने गए अभ्यार्थियों के लिए सूचना जानकारी होना अनिवार्य है। इसीलिए इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन से संबंधित समस्त जानकारी देने वाले हैं।

AKTU PhD Interview Date And Time Notification 

एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित पीएचडी प्रवेश के लिए साक्षात्कार संबंधित शेड्यूल यूनिवर्सिटी ने जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत 14 ब्रांच के साथ तिथि जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय के लिए जाना होगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि पीएचडी एडमिशन के लिए फेस 1 के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कैटागिरी ‘ए’ एवं ‘बी’ से संबंधित अभ्यार्थियों को शामिल किया गया है। जिसके पश्चात अभ्यार्थियों को पीएचडी 2024-25 सत्र में एडमिशन दिया जाएगा।

एकेटीयू ने पीएचडी साक्षात्कार संबंधित तिथि एवं दिनांक शेड्यूल किया जारी

पीएचडी एडमिशन हेतु साक्षात्कार के लिए चुने गए अभ्यार्थियों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसके अंतर्गत ब्रांच से संबंधित तिथि एवं दिनांक की जानकारी दी गई है। जिस समय पहुंचकर अभ्यार्थियों को साक्षात्कार देना है।

AKTU PhD Interview Date And Time Official Notification 

विश्वविद्यालय के पत्र संख्या-ए०के०टी०यू० / डीन०पी०जी०एस०आर०/पी०एच०डी०/2025/7582 दिनांक 09.01.2025 के कम में सूचित करना है कि पी०एच०डी० प्रवेश सत्र 2024-25 फेज-1 के सफल कैटेगरी (A) तथा कैटेगरी (B) के घोषित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार, विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के तृतीय तल पर निम्न दिनांक एवं समय पर होना निर्धारित है:-

S.NBranchDate & Time
1.Physics22.01.2025 (10.00 am omwards)
2.Mechanical Engg./Manufacturing Tech.22.01.2025 (10.00 am omwards)
3.Civil Engg./Environmental Engg.22.01.2025 (10.00 am omwards)
4.Computer Science Engg.22.01.2025 (10.00 am omwards)
5.Biotechnology23.01.2025 (10.00 am omwards)
6.Chemical Engg.23.01.2025 (10.00 am omwards)
7.Architecture23.01.2025 (10.00 am omwards)
8.Pharmacy23.01.2025 (10.00 am omwards)
9.Electrical Engg.23.01.2025 (10.00 am omwards)
10.Chemistry23.01.2025 (10.00 am omwards)
11.Textile Engg.24.01.2025 (10.00 am omwards)
12.Electronics Engg.24.01.2025 (10.00 am omwards)
13.Mathematics25.01.2025 (10.00 am omwards)
14.Management25.01.2025 (10.00 am omwards)

उपरोक्त के संबंध में अनुरोध है कि उक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

AKTU PhD Interview Date And Time Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top