AKTU PHD Research Degree Committee Notification : पीएचडी पाठ्यक्रम शोधार्थियों के लिए तिथि जारी, तुरंत देखें

AKTU PHD Research Degree Committee Notification

AKTU PHD Research Degree Committee Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी शोधार्थियों से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। दरअसल यह नोटिफिकेशन 3 अप्रैल 2025 को जारी किया गया है, जिसके अनुसार पीएचडी संबंधित संलग्नक एवं आलेख अनिवार्य रूप से आरडीसी वाली तिथि पर पीएचडी विभाग में जमा कराना है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के बता दें की नोटिफिकेशन के अंतर्गत पाठ्यक्रम संबंधित तिथियों की जानकारी साझा की गई है। जिससे कि अभ्यार्थी अपने पाठ्यक्रम से संबंधित तिथि पर प्रशासनिक भवन की तृतीय स्थल पर स्थित पीएचडी अनुभाग में उपस्थित हो सकें। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में जारी की गई समस्त जानकारी प्रदान करने वाले है।

AKTU PHD Research Degree Committee Notification 

एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित संस्थानों में पीएचडी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए संलग्नक एवं आलेख को RDC से संबंधित तिथि पर पीएचडी अनुभाग में जमा कराना है। इसी के साथ ईआरपी लागिन के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड भी करना है, इसके लिए पाठ्यक्रम के अनुसार तिथियों को नोटिफिकेशन में साझा किया गया है। साथ ही आपको बता दें कि अभ्यार्थी को तिथि के अनुसार प्रातः 10:00 बजे विश्वविद्यालय में उपस्थित होना आवश्यक है।

एकेटीयू ने पीएचडी शोधार्थियों के लिए सूचना की जारी

एकेटीयू यूनिवर्सिटी से संबंधित पीएचडी शोधार्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जोकि पीएचडी करने वाले अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि शोधार्थियों को पीएचडी अनुभाग में संलग्नक एवं आलेख जमा करना है। जिसके लिए नोटिफिकेशन के अंतर्गत पाठ्यक्रम के अनुसार तिथि निर्धारित की गई है। इसलिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को एकेटीयू की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

AKTU PHD Research Degree Committee Official Notification 

विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू०/ डीन०पी०एच०एस०आर०/2025/7725 दिनांक 03 अप्रैल, 2025 के कम में अवगत कराना है कि निम्नवत् विधाओं के शोधार्थियों की PhD Research Degree Committee (RDC) निम्नलिखित तिथियों पर होना प्रस्तावित हैः-

समस्त शोधार्थियों से अपेक्षा है कि विश्वविद्यालय के पत्र संख्या ए०के०टी०यू० / डीन०पी०एच०एस०आर०/2025/7725 दिनांक 03 अप्रैल, 2025 के में कम समस्त संबंधित संलग्नक/आलेख अनिवार्य रूप से RDC वाली तिथि पर पी०एच०डी० अनुभाग में जमा कराना सुनिश्चित करें, तथा उन संलग्नक / आलेखों को अपनी ERP Login के माध्यम से अपलोड भी करें। शोधार्थियों से अनुरोध है कि संलग्न सूची के अनुसार उल्लिखित तिथि एवं समय पर प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के तृतीय तल (पी०एच०डी० अनुभाग) में समयानुसार प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

AKTU PHD Research Degree Committee NotificationClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top