AKTU Practical Sessional ODD Semester Marks Notification : नमस्कार दोस्तों सत्र 2024-25 से संबंधित विषम सेमेस्टर की थ्योरी/प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं, जिससे संबंधित यूनिवर्सिटी द्वारा ईआरपी पोर्टल ओपन कर दिया गया है। जिस पर अंकों को अपलोड करने से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसी के साथ हार्ड कापी को विश्वविद्यालय में जमा करना है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विषम सेमेस्टर लिखित परीक्षाओं का आयोजन 28 फरवरी 2025 से 22 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इससे पहले ही प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न कराई जा चुकी हैं। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में साझा की गई सम्पूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Practical Sessional ODD Semester Marks Notification
डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन करने से पहले थ्योरी/प्रायोगात्मक सेशनल परीक्षा कराई जा चुकी है। जिससे संबंधित अंकों को अपलोड करने के लिए ईआरपी पोर्टल को शुरू कर दिया है। जिस पर अंकों को 12 मार्च 2025 तक अपलोड कर सकते हैं।
इसी के साथ हस्ताक्षरित हार्ड कापी को 20 मार्च 2025 तक प्रत्येक स्थिति में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा करने के लिए आदेश दिया गया है। इसीलिए एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसको इच्छुक व्यक्ति आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
विषम सेमेस्टर अंकों को अपलोड करने से संबंधित
विषम सेमेस्टर प्रयोगात्मक परीक्षाएं हो जाने के पश्चात ईआरपी पोर्टल पर अंकों को अपलोड करने से संबंधित सूचना जारी की गई है, जिसके लिए अंतिम तिथि 12 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इससे संबंधित हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी को अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में 20 मार्च 2025 तक जमा करना आवश्यक है।
AKTU Practical Sessional ODD Semester Marks Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य
डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें ।
विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षाओं से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं के थ्योरी / प्रोयागात्मक सेशनल (Theory/Practical Sessional) अंको को ई०आर०पी० पर अपलोड /प्रेषित किये जाने तथा हार्ड कापी (Hard Copy) विश्वविद्यालय में जमा किये जाने के संबंध में।
महोदय,
उपरोक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के रेगुलर तथा कैरी ओवर विषयों की द्वितीय चरण की लिखित परीक्षाओं जो दिनांक 28 फरवरी, 2025 से 22 मार्च, 2025 तक सम्पन्न कराई जानी है। उक्त परीक्षाओं से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं के थ्योरी / प्रोयागात्मक सेशनल (Theory/Practical Sessional) अंको को ई०आर०पी० पर अपलोड/ प्रेषित किये जाने हेतु दिनांक 25 फरवरी, 2025 से दिनांक 12 मार्च, 2025 तक पोर्टल खोल दिया गया है।
अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से तद्नुसार अवगत होते हुए संस्था स्तर से अपलोड किये गये थ्योरी / प्रोयागात्मक सेशनल (Theory/Practical Sessional) अंको को उक्त निर्धारित तिथि तक अपलोड/ प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा थ्योरी / प्रोयागात्मक सेशनल (Theory/Practical Sessional) अंको की हस्ताक्षरित हार्ड कापी स्पाइरल बाइन्डिंग के साथ दिनांक 20 मार्च, 2025 तक प्रत्येक दशा में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कराने का कष्ट करें।
AKTU Practical Sessional ODD Semester Marks Notification Important Links
AKTU Practical Sessional ODD Semester Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |