AKTU Quantum Quest Notification : क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित आईआईटी कानपुर में कार्यक्रम का आयोजन

AKTU Quantum Quest Notification

AKTU Quantum Quest Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा साझा की गई नोटिफिकेशन के अनुसार आईआईटी कानपुर के द्वारा क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसको क्वांटम क्वेस्ट नाम दिया गया है, जिससे संबंधित रजिस्ट्रेशन करने के लिए नोटिफिकेशन में लिंक भी साझा किया गया है।

इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह कार्यक्रम 22 से 23 मार्च 2025 तक संचालित किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इसीलिए जो भी क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोफेशनल हो वह इसके अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकता है, इसी के साथ मास्टर की डिग्री करने वाले स्टूडेंट्स भी इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हैं।

AKTU Quantum Quest Notification

आईआईटी कानपुर के द्वारा क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित रिसर्च के आधार पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अकादमी के साथ-साथ प्रोफेशनल एवं क्वांटम फिजिक्स मास्टर करने वाले अभ्यार्थियों को इनवाइट किया गया है। जो कि इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। जिसके अंतर्गत क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित सूचना एवं रिसर्च को बताया जाएगा, जो की क्वांटम टेक्नोलॉजी से संबंधित एक बड़ा प्रोग्राम होने वाला है। इसी के साथ यह प्रोग्राम क्वांटम नेशनल मिशन के आधार पर संचालित किया जाएगा।

क्वांटम टेक्नोलॉजी संबंधित कार्यक्रम का आयोजन 

क्वांटम क्वेस्ट प्रोग्राम के अंतर्गत यदि कोई रजिस्ट्रेशन करना चाहता है, तो वह नोटिफिकेशन में दिए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसी के साथ इस प्रोग्राम से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई है, जिससे पहले इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी के साथ यह प्रोग्राम 22 से 23 मार्च 2025 तक आईआईटी कानपुर के अंतर्गत संचालित होगा।

AKTU Quantum Quest Official Notification

Subject: Quantum Quest – Awareness Initiative at IIT Kanpur during March 22nd-23rd, 2025

Dear Directors,

We are pleased to inform you that Mission Coordination Cell-IIT Kanpur is organizing the first flagship awareness initiative “Quantum Quest”, on quantum science and technologies at IIT Kanpur on March 22nd to 23rd, 2025 under the aegis of National Quantum Mission (NQM).

Aim of Quantum Quest is to inspire young minds, foster innovation, and strengthen India’s quantum ecosystem by bringing together academicians, industry experts, researchers and students on a common platform.

There will be engaging sessions aligned with National Quantum Mission verticals: Quantum Computing. Quantum Communication, Quantum Sensing & Metrology, and Quantum Materials & Devices. We are inviting academicians, researchers and masters students across the country to be part of this event.

The event will feature:

  • Keynote speeches by distinguished experts
  • Invited talks by leading academicians, industry professionals
  • * Oral and Poster presentations & technology demonstrations by research scholars/students

Key expected outcomes:

  • Knowledge for audience from leaders in quantum technologies
  • Generation of new R&D and innovation ideas
  • Networking among academicians, industry professionals, policy makers and young researchers
  • Awards for outstanding oral & poster presentations to encourage young minds

Registration Link & More Details: https://quantumquest.iitk.ac.in/

Registration deadline: 15th March, 2025

You are requested to Join the event for the enlightening sessions, participate in networking, and encourage students to be part of this inspiring event.

AKTU Quantum Quest Notification LinkClick Here
AKTU Official Website LinkClick Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top