AKTU Research Degree Comittee Notification : पीएचडी शोधार्थियों के लिए सूचना हुई जारी

AKTU Research Degree Comittee Notification

AKTU Research Degree Comittee Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पीएचडी में नवप्रवेशित शोधार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन साझा किया गया है। दरअसल हाल ही में पीएचडी ऑर्डिनेंस में पंजीकृत शोधार्थियों के लिए व्यवस्था अनुसार पीएचडी रिसर्च डिग्री कमेटी से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया है, जिससे कि वह 15 अप्रैल 2025 से शोध करना शुरू कर सकते हैं।

इसी के साथ शोध कर रहे शोधार्थियों को सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालय के पीएचडी ऑर्डिनेंस में Ph.D प्रोग्रेस रिव्यू एंड मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार प्रारूप भर कर सुपरवाइजर से अग्रसारित कराकर संबंधित आरडीसी में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। इसीलिए संबंधित सूचना पर ध्यान देना सभी एकेटीयू पीएचडी शोधार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है।

AKTU Research Degree Comittee Notification 

सत्र 2024-25 के अंतर्गत नव प्रवेशित पीएचडी शोधार्थियों को शोध के लिए आरडीसी से अनुमति चाहते हैं, तो उन्हें शोधार्थी शोध कार्य पूर्ण करके थीसिस जमा करनी होगी। जिसके बाद शोधार्थियों को पीएचडी ऑर्डिनेंस में दिए गए प्रारूप में सभी सूचनाओं को भरकर दिनांक 9 अप्रैल 2025 तक विश्वविद्यालय में जमा करना होगा।

इसी के साथ आपको बता दें कि अभी तक आरडीसी की तिथि एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नहीं की गई है और ना ही समय साझा किया गया है। इसीलिए सभी शोधार्थियों को सूचित किया गया है, कि वह लागिन पोर्टल एवं एकेटीयू वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

पीएचडी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए सूचना जारी 

पीएचडी करने वाले सभी नवप्रवेशित शोधार्थियों को Ph.D Review And Monitoring Report, Thesis Submission आरएसी नोटिफिकेशन RAC बैठक के अनुसार ईआरपी लॉगिन पोर्टल पर अपलोड करके सुनिश्चित करना है। इसीलिए जो भी व्यक्ति इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, वह एकेटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

AKTU Research Degree Comittee Official Notification 

विश्वविद्यालय में पी०एच०डी० आर्डिनेन्स में दी गयी व्यवस्था के अनुसार अर्ह पंजीकृत शोधार्थियों एवं 2024-25 के नव प्रवेशित शोधार्थियों की Ph.D Research Degree Committee (RDC) दिनांक 15 अप्रैल, 2025 से होना प्रस्तावित है। शोध कर रहे शोधार्थियों को सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय के पी०एच०डी० आर्डिनेन्स में दिये गये Ph.D Progress Review and Monitoring Report (Appendix) के अनुसार भर कर सुपरवाइजर से अग्रसारित कराकर संबंधित RDC में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। जो भी शोधार्थी शोध कार्य पूर्ण कर थीसिस जमा करने की अनुमति RDC से चाहते हैं, उन शोधार्थियों को पी०एच०डी० आर्डिनेन्स में दिये गये प्रारूप (Appendix) मे सभी सूचनाओं को भर कर दिनांक 09.04.2025 तक विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा। साथ ही अवगत होना चाहें कि विश्वविद्यालय के पत्र संख्या-7554 दिनांक 30.12.2024 के संबंध में सभी शोधार्थियों को अनिवार्य रूप से अपना RAC गठन संबंधित नोटीफिकेशन एवं उनकी RAC की बैठक के कार्यवृत्त की एक प्रति, RDC वाले दिवस पर एवं RDC में प्रतिभाग करने से पूर्व, पी०एच०डी० अनुभाग में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।

ज्ञात हो कि समस्त शोधार्थियों को व्यक्तिगत रूप से RDC में सम्मिलित होना है। RDC की तिथि एवं समय के लिए शोधार्थी अपनी Login (Portal) एवं AKTU Website नियमित रूप से चेक करते रहें।

नोटः- समस्त शोधार्थियों से अपेक्षा है कि वे अपने समस्त आलेख यथा Ph.D Progress Review and Monitoring Report, Thesis Submission (यदि हो), RAC नोटीफिकेशन RAC बैठक के कार्यवृत्त इत्यादि को अपने ई०आर०पी० लॉगिन पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।

AKTU Research Degree Comittee Notification LinkClick Here
AKTU Official Website Link Click Here
More Updates LinkClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top