AKTU Revaluation Notice : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को उत्तर पुस्तिका का चैलेंज मूल्यांकन करने हेतु एक नोटिस (AKTU Revaluation Notice) जारी किया गया है।
दरअसल इस विश्वविद्यालय से संबंधित सभी संस्थाओं के सम सेमेस्टर की प्रथम चरण की परीक्षा जो कि दिनांक 8 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 के मध्य में आयोजित की गई थी। उस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया था तो अब उनके परीक्षा फल घोषित किया जा रहे हैं या घोषित हो चुके हैं। ऐसे में जो भी छात्र अपनी उत्तर पत्रिका का चैलेंज मूल्यांकन करना चाहते हैं तो वह बड़ी आसानी से चैलेंज मूल्यांकन का फॉर्म भर सकते हैं। चैलेंज मूल्यांकन से संबंधित इस नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े।
Table of Contents
AKTU Revaluation Notice Details
आवश्यक सूचना : विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी संस्थानों के सम सेमेस्टर 2023-24 प्रथम धरण की परीक्षा जा दिनांक 08/06/2024 से 15/07/2024 के मध्य आयोजित की गयी थी। उक्त परीक्षा में जिन छात्रों के परीक्षाफल घोषित हो चुके हैं या घोषित हो रहे है, ऐसे छात्र जो अपनी उत्तर पुस्तिका का चैलेंज मूल्यांकन कराना चाहते हैं.
ये छात्र चैलेंज मूल्यांकन का फार्म भरने से पूर्व उत्तरप्रदेश शासन के पत्र संख्या 39298/16-1099/17/2020, दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 श्री राज्यपाल / कुलाधिपति के अपरमुख्य सचिव के पत्र संख्याः ई-7443/03-जी0एस0/2019 (TC) दिनांक 26.11.2020 एवं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति-2021 की 68वीं बैठक में लिए गये निर्णय का विवरण निम्नानुसार है:-
- उक्त शासनादेश एवं परीक्षा समिति में लिए गये निर्णय के अनुसार छात्र को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने क लिए प्रति विषय रू 300/- विश्वविद्यालय में आनलाईन जमा करना होगा।
- छात्र को प्रत्ति विषय रू 300/- विश्वविद्यालय में आनलाईन जमा करने के उपरान्त उक्त विषय की डिजिटल मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका छात्र को उसके लागिन पर User ID एवं पासवर्ड के माध्यम से दिखा दी जायेगी।
- छात्र द्वारा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करने के उपरान्त यदि छात्र असंतुष्ट होता हैं तो छात्र बैलज मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क रू 2500/- प्रति विषय जमा कर आवेदन कर सकता है।
- यह कार्यालय आदेश लॉगिन पर उत्तर पुस्तिका देखने हेतु दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. तदोपरान्त किसी भी दशा में कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।
जो भी छात्र चैलेंज मूल्यांकन हेतु इच्छुक हैं और ऑनलाइन आवेदन करके चलेंगे मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो उन्हें 24 अक्टूबर 2024 से पहले आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवश्यक सूचना : आप सभी को अवगत करा दें कि चैलेंज मूल्यांकन हेतु तभी आवेदन करना जब आपको पूरा निश्चय हो कि आपके अंक कम है वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपकी उत्तर पुस्तिका को दो विषय विशेषज्ञों से मूल्यांकन कराया जाता है। अतः आश्वासन होने पर ही चैलेंज मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करें।
Important Link
Download Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
For More Updates | Click Here |