AKTU Tele MANAS Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा चिकित्सा संबंधित प्रचार प्रसार के संबंध में 22 नवंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो कि चिकित्सा क्षेत्र के अंतर्गत Tele MANAS से जुड़ा हुआ है। इस नोटिफिकेशन पत्र को मूल रूप से NHM के द्वारा एकेटीयू यूनिवर्सिटी भेजा गया है।
दरअसल चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा Tele MANAS के टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार करने के लिए खासकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसीलिए इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में दी गई सम्पूर्ण जानकारी साझा करने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Tele MANAS Notification
एकेटीयू विश्वविद्यालयों के लिए चिकित्सा विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें Tele MANAS चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित प्रचार प्रसार करने के लिए कार्यवाही करने के अपेक्षा की गई है। जिसके अंतर्गत दो टोल फ्री नंबर भी साझा किए गए हैं, इन नंबर के माध्यम से Tele MANAS का प्रचार प्रसार समाज में हो सकेगा।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शासन के द्वारा एकेटीयू के लिए इस नोटिफिकेशन को 13 नवंबर 2024 को जारी किया गया है।जिसके अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14416 एवं 1800 891 4416 शामिल हैं।
AKTU Tele MANAS चिकित्सा के लिए खास
एकेटीयू से प्रचार प्रसार कराने के लिए जारी किया गया Tele MANAS पत्र बहुत ही खास है, जिसको टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंट एण्ड नेटवर्किंग एकोस स्टेटस के नाम से जाना जाता है। इसी के साथ आपको बता दें कि चिकित्सा क्षेत्र का प्रचार प्रसार करने के लिए AKTU द्वारा कार्यवाही करने को पत्र में कहा गया है।
AKTU Tele MANAS Official Notification
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य, विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त संस्थान।
विषयः Tele-MANAS (टेली-मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एण्ड नेटवर्किंग एकोस स्टेट्स) का प्रचार-प्रसार किये जाने के संबंध में।
महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषय के संबंध में प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-3, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पत्र संख्याः ।/795416/2024/16-3099/270/2024 दिनांक 13.11.2024 (प्रति संलग्न) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
उक्त के संदर्भ में अवगत कराना है कि शासन के पत्र में उल्लिखित चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उ०प्र० / अध्यक्ष कार्यकारी समिति, एन०एच०एम० के पत्र संख्याः 4663 दिनांकः 17.10.2024 (प्रति संलग्न) के माध्यम से प्रदेश में Tele-MANAS (टोल फ्री नं0-14416 अथवा 1800 891 4416) के प्रचार-प्रसार हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
अतः मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन के पत्र दिनांक 13.11.2024 के साथ संलग्न चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा Tele-MANAS (टोल फ्री नं0-14416 अथवा 1800 891 4416) के प्रचार-प्रसार हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का कष्ट करें।
AKTU Tele MANAS Notification Important Link
AKTU Tele MANAS Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
AKTU More Updates Link | Click Here |