Aktu Update Regarding Examination Schedule: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा दिनांक 4 जनवरी 2025 को एक नई अपडेट जारी कर दी गई है इस अपडेट का मुख्य विषय – विश्वविद्यालय के बी०टेक पाठ्यक्रम के मैकेनिकल इंजी०, ऑटोमोबाइल इंजी०, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नों० एवं मैकेनिकल एण्ड इंडस्ट्रीयल इंजी० विधाओं के कतिपय विषयो कोड को परिवर्तन / संशोधन के सम्बन्ध में है।
आप सभी लोगों की जानकारी के लिए बता दे कि यह अपडेट छात्रों के लिए बेहद जरूरी है इसलिए इसे ध्यान से पढ़े ताकि आप अपनी समय पर तैयारी करके एग्जाम दे सकें। यदि आप इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।
AKTU से संबंधित सभी अपडेट सबसे पहले जानने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे और AKTU के सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम चैनल में अवश्य ज्वाइन हो जाए ताकि आपको यह सभी अपडेट सबसे पहले प्राप्त हो सके।
Table of Contents
Aktu Update Regarding Examination Schedule
इस अपडेट के अंतर्गत कुछ विषयों के विषय कोड संशोधित किए गए हैं। AKTU इस अपडेट में यह जानकारी दी है कि बीटेक पाठ्यक्रम की डिपार्टमेंट इलेक्टिव में कुछ विषयों के कोड में कमी पाई गई थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा संशोधित विषय कोड की सूची जारी की गई है और यह सुनिश्चित किया है कि निर्धारित तिथियां पर ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Aktu से संबंधित सभी कॉलेज से अनुरोध किया गया है कि वह सभी छात्रों तक इस अपडेट को पहुंचा दें क्योंकि यह अपडेट छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी तैयारी संशोधित विषयों के कोड के अनुसार करें ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसके बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए आप डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Aktu Update Regarding Examination Schedule Details
Released Date – 04/01/2025
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य, डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से सम्बद्ध समस्त संस्थायें।
विषयः विश्वविद्यालय के बी०टेक पाठ्यक्रम के मैकेनिकल इंजी०, ऑटोमोबाइल इंजी०, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नों० एवं मैकेनिकल एण्ड इंडस्ट्रीयल इंजी० विधाओं के कतिपय विषयो कोड को परिवर्तन / संशोधन के सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया उक्त विषय के संबंध में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय द्वारा बी०टेक० पाठ्यक्रम की मैकेनिकल इंजी०, ऑटोमोबाइल इंजी०, मैन्युफैक्चरिंग टेक्नों० एवं मैकेनिकल एण्ड इंडस्ट्रीयल इंजी० विधाओं हेतु निर्धारित पाठ्यचर्या में Departmental Electives के कतिपय विषयों के विषय कोड में त्रुटि होने के संलग्न में उल्लिखित विषयों कोडों में परिवर्तन / संशोधन किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त उल्लिखित विषयों की परीक्षायें संलग्न में उल्लिखित परीक्षा तिथि एवं समय के अनुसार आयोजित की जायेगी। अतः आपसे अनुरोध है कि उक्त से अवगत होते हुए अपने संस्थान के अध्ययनरत सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए यथा आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
Aktu Update Regarding Examination Schedule Important Links
AKTU Official Notice Download | Click Here |
AKTU Official Website | Click Here |
For More Updates | Click Here |