AKTU Update Regarding Transfer of Students : दिनांक 2 जनवरी 2025 को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर एक नई अपडेट जारी की गई है इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी, इस अपडेट को रजिस्टार ऑफिस द्वारा जारी किया गया है। इस अपडेट का मुख्य विषय – जे०डी० कालेज आफ फार्मेसी, आजमगढ़ (928) के स्थायी आधार पर बन्द करने के अनुरोध के क्रम में संस्थान में विभिन्न विधाओं में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों में प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं में समायोजन के सम्बन्ध में है।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की गई इस अपडेट के बारे में अधिक जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों को इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, इसके अलावा हम आर्टिकल के अंत में इस अपडेट को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक भी प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में इस सर्कुलर अपडेट को डाउनलोड कर सके और पढ़ सके।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की जाने वाली सभी अपडेट सबसे पहले जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अवश्य ज्वाइन हो जाए क्योंकि हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप में समय-समय पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी की जाने वाली सभी अपडेट सबसे पहले प्रदान करते हैं।
Table of Contents
AKTU Update Regarding Transfer of Students
सेवा में,
निदेशक / प्राचार्य,
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध, आजमढ
जनपद के निजी क्षेत्र के संस्थान।
विषयः जे०डी० कालेज आफ फार्मेसी, आजमगढ़ (928) के स्थायी आधार पर बन्द करने के अनुरोध के क्रम में संस्थान में विभिन्न विधाओं में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों में प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं में समायोजन के सम्बन्ध में।
महोदय,
जे०डी० कालेज आफ फार्मेसी, आजमगढ़ (928) के स्थायी आधार पर बन्द करने के के बन्द करने के अनुरोध के क्रम में संस्थान में अध्यापित विभिन्न विधाओं में वर्तमान में अध्ययनरत छात्रों को आजमढ जनपद के प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं में समायोजन हेतु काउन्सिलिंग सम्पन्न की जा रही है।
छात्रों का समायोजन आजमढ जनपद के शिक्षण संस्थाओं में किये जाने पर छात्रों के विकल्प के आधार पर विचार किया जाएगा। बशर्ते संस्थाए जिनमें समायोजन किया जाना है उनमें सम्बन्धित वर्ष सह विधा में सीट्स रिक्त हो जिसकी सूचना इच्छुक संस्थान संलग्न प्रारूप पर प्रस्तुत करें। साथ ही, संस्थान इस आशय का शपथपत्र भी प्रस्तुत करें कि वे इन छात्रों से उनके पूर्ववर्ती संस्थान या अपने संस्थान हेतु शुल्क निर्धारण समिति उ०प्र० द्वारा निर्धारित शुल्क में से जो भी न्यून होगा उसके ही भुगतान की की अपेक्षा छात्र से करेगी।
जिन संस्थाओं को उपरोक्त शर्त स्वीकार हो वह दिनांक 04.01.2024 सांय 5:00 बजे तक अपना विकल्प अनिवार्य रूप से ईमेल आईडी dyreg.upid@aktu.ac.in पर उपलब्ध करा दे। निर्धारित समय-सीमा के उपरान्त कोई भी अनुरोध स्वीकार नही होगा।
AKTU Update Regarding Transfer of Students Important Links
AKTU Update Regarding Transfer of Students Notification Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
For More Updates | Click Here |