AKTU Virtual Internship Programs Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा बीटेक और एमबीए की डिग्री करने वाले अभ्यार्थियों के लिए वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। जिससे संबंधित नोटिफिकेशन हाल ही में जारी की गई है, जिसके अंतर्गत इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी दी गई है।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोग्राम को 4 जून 2024 को शुरू किया गया है। इसमें बीटेक एवं एमबीए की डिग्री पूरी करने वाले अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Virtual Internship Programs Notification
दरअसल डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा बीटेक एवं एमबीए छात्रों के लिए जून 2024 को वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसी से संबंधित 25 नवंबर 2024 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत 2024-25 एवं 2025-26 में बीटेक पासआउट अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी के साथ साल 2025-26 पास आउट इसके अंतर्गत रजिस्टर्ड हो सकते हैं।
AKTU Virtual Internship Programs Notification खास जानकारी
एकेटीयू के द्वारा इस प्रोग्राम को खासकर बीटेक एवं एमबीए अभ्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। इसके माध्यम से अभ्यार्थियों को आसानी से वर्चुअल इंटर्नशिप मिलेगी। जिसके माध्यम से उन्हें नौकरी एवं इंटर्नशिप की जानकारी मिल सकेगी। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की वर्चुअल इंटर्नशिप का कोर्स लगभग 60 घंटे का है। जिसको पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है।
AKTU Virtual Internship Programs Official Notification
To,
The Directors/Principals
Colleges affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University
Lucknow, Uttar Pradesh
Subject: In reference to the Circular No. AKTU/CTPC/2024/950 dated 04 June, 2024 regarding request to enhance the registrations and ask to complete the course completion of registered students under Free Virtual Internship Programs for B.Tech(CSE/IT) 2024-25/2025-26 & MBA 2024-25 Batch
Dear Sir/Ma’am,
This is to remind you that AKTU is offering a free Virtual Internship of 60 hrs. to our B.Tech(CSE/IT) 2024-25/2025-26 & MBA 2024-25 passing out batch, hence you are requested to ask the students to pursue the certification internships on different topics. For more details please refer to the attached circular no. (AKTU/CTPC/2024/950) through the below-given link.
Also request you to kindly encourage your registered students to complete their course at the earliest to get the certificate It is mandatory to show at the college for assessment.
AKTU Virtual Internship Programs Notification Important Links
AKTU Virtual Internship Programs Notification Link | Click Here |
Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |