AKTU Web Technologies Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही खास नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2024 को जारी किया गया है। दरअसल ऐकेटीयू यूनिवर्सिटी ने Softpro India Pvt. Ltd से कोलोबोरैशन किया है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों को बेब टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इसी के साथ बता दें कि नोटिफिकेशन में बेब टेक्नोलॉजी वर्कशॉप से संबंधित समस्त जानकारी साझा की गई है। जिसके आधार पर अभ्यर्थियों से रजिस्ट्रेशन करने के लिए आग्रह किया गया है। इस लेख में हम आपको नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी साझा करने वाले हैं।
Table of Contents
AKTU Web Technologies Notification
एकेटीयू विश्वविद्यालयों में Softpro India Pvt Ltd की सहायता से 3 दिनों की बेब टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत पार्टीसिपेट करने वाले अभ्यर्थियों को web technologies का सर्टिफिकेट मुहैया कराया जाएगा।
हालांकि इस वर्कशॉप को बीटेक के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत HTML, CSS & Bootstrap से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इसी के साथ यह वर्कशॉप पूरी तरह फ्री है।
AKTU Web Technologies Notification की खास जानकारी
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा बेब टेक्नोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन 28 से 30 नवंबर 2024 को किया जाएगा। जोकि 3 दिनों तक फ्री में चलेगा, इसीलिए अभ्यार्थी जल्द से जल्द आवेदन करें। इस वर्कशॉप हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है।
हालांकि रजिस्ट्रेशन संबंधित लिंक को नोटिफिकेशन में जारी किया गया है। जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को खोल सकते हैं।
AKTU Web Technologies Official Website
To,
The Directors/Principals
Colleges affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University Lucknow, Uttar Pradesh
Subject :- Regarding free 3 days workshop with Certification on “Web Technologies” to enhance the Employability Skills during 28 to 30 November, 2024 of B.Tech 2nd and 3rd year students at AKTU, Campus
Dear Sir/Ma’am.
Pleased to inform you that AKTU in collaboration with Softpro India Pvt. Ltd. under the scope of Its MoU exchanged in November, 2023 is organizing a 3 days free workshop on “Web Technologies” for B.Tech 2nd and 3rd year students. The workshop is covering HTML, CSS and Bootstrap with a project- based approach to give a hands-on experience to students during 28-30 November, 2024 at AKTU Campus. Please circulate this among our eligible students to register themselves through the below- given registration link latest by 27 November, 2024.
AKTU Web Technologies Website Important Links
AKTU Web Technologies Notification Link | Click Here |
AKTU Office Website Link | Click Here |
AKTU More Update | Click Here |