AKTU Web Technologies Training Program Notification : नमस्कार दोस्तों एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित वेब टेक्नोलॉजी प्रोग्राम को शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत टेक्नोलॉजी से संबंधित एचटीएमएल, सीएसएस एवं बूट स्ट्रेप संबंधित प्रोजेक्ट के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी के साथ इस प्रोग्राम के अंतर्गत बीटेक सीएससी एवं एलाइड ब्रांच थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा।
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा वेब टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम को सॉफ्ट प्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ आयोजित किया जा रहा है, साथ ही इस प्रोग्राम को तीन दिनों के लिए आयोजित करने की व्यवस्था की गई है। इस लेख में हम आपको एकेटीयू वेब टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग प्रोग्राम से संबंधित साझा की गई नोटिफिकेशन जानकारी दी गई है।
Table of Contents
AKTU Web Technologies Training Program Notification
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा सॉफ्ट प्रो इंडिया कंप्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ तीन दिनों का स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। जो कि दिनांक 20, 21 एवं 22 फरवरी 2025 को आयोजित होगा, इसी के साथ आपको बता दें कि प्रोग्राम के अंतर्गत 6 घंटे प्रतिदिन क्लासेस लगेगी। इसका आयोजन यूपीआईडी कैंपस सेक्टर 62 नोएडा में हो रहा है।
इस प्रोग्राम के अंतर्गत Btech CSE & Allied Branch 3rd Year के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। जिनको HTML, CSS And Bootstrap संबंधित प्रोजेक्ट अप्रोच संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ इस प्रोग्राम के अंतर्गत पहले 100 रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
बेब टेक्नोलॉजी से संबंधित ट्रेनिंग प्रोग्राम सूचना जारी
एकेटीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा बेब टेक्नोलॉजी प्रोग्राम संबंधित ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 फरवरी 2025 को शुरू की जाएगी। जिसके अंतर्गत पहले 100 रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसी के साथ रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित लिंक को नोटिफिकेशन में शामिल किया गया है।
AKTU Web Technologies Training Program Official Notification
To,
The Directors/Principals
Colleges affiliated/associated to Dr. APJ Abdul Kalam Technical University Lucknow, Uttar Pradesh
Subject: Regarding Employability Skills Enhancement Training Program on Web Technologies for B.Tech CSE & Allied Branch 3rd Year students
Dear Sir/Ma’am,
Pleased to announce that AKTU in collaboration with Softpro India Computer Technologies P Ltd is organizing a 03-day Employability Skills Enhancement Training Program on “Web Technologies” to provide hands-on training in HTML, CSS, and Bootstrap through a project-based approach, enhancing students’ practical skills and employability. Please circulate this among our B.Tech CSE & Allied Branch 3rd Year students to register themselves by 18 Feb, 2025 through the registration link given-below :-
https://aktuworkshop.trainingatsoftpro.com
Program Details:
- Duration: 3 days (20th, 21st & 22nd February 2025)
- Timings: 6 hours per day
- Venue: UPID Campus, Sector 62, Noida
NOTE: Only first 100 registered students would be allowed to attend the workshop on “First come First serve”
AKTU Web Technologies Training Program Notification Important Links
AKTU Web Technologies Training Program Link | Click Here |
AKTU Official Website Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |