AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment 2024: AMU के 24 रिक्त पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment 2024 

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment 2024: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की तरफ से टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के लिए 24 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं वह उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

अगर आप अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में निकले पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन आपको इनके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए इस AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकते हैं।

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के पदों पर आप अपना आवेदन 07 नवंबर 2024 से लेकर 07 दिसंबर 2024 तक कर सकते हैं और साथ ही अपनी हार्ड कॉपी 17 दिसंबर 2024 तक निकल सकते हैं।

इनके टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी टीचर के पदों पर आवेदन करने के लिए सभी कैटिगरी के अभ्यर्थियों को ₹500 आवेदन फीस का भुगतान करना है। जिसमें यदि अभ्यर्थी फिजिकल हैंडीकैप है, तो उसके लिए कोई भी फीस का भुगतान नहीं रखा गया है।

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Overview 

Name of Article AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment 
Post NameAMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching
Number of Vacancy 24
Starting Apply Date07/11/2024
Last Date For Apply Online 07/12/2024
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Before Exam 

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Education Qualification and Age Limit

Name Of Post Education Qualification Maximum Age 
Primary Teacher PRTअभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा के साथ में 2 वर्ष का B.El.Edडिप्लोमा किया होना चाहिए।30 Years 
TGT Teacher (Hindi, Mathematics, Science, Urdu)अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए और साथ में B.ed की डिग्री भी होनी चाहिए।35 Years 
PGT Teacher (Biology, Commerce, Mathematics, Physics & Fine Arts)अभ्यर्थी ने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ B.ed की परीक्षा पास की होनी चाहिए।40 Years 

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Salary 

Name Of Post Salary 
Primary Teacher PRT₹35,400 – ₹1,12,400
TGT Teacher (Hindi, Mathematics, Science, Urdu)₹44,900 – ₹1,42,400
PGT Teacher (Biology, Commerce, Mathematics, Physics & Fine Arts)₹47,600 – ₹1,51,100 

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Syllabus 

  • अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, आदि।
  • NCERT/CBSE कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम पर आधारित।
  • शिक्षण विधियां और रणनीतियां।
  • बाल मनोविज्ञान और शिक्षाशास्त्र।
  • कक्षा प्रबंधन और मूल्यांकन तकनीक
  • समसामयिक घटनाएं।
  • भारतीय संविधान, इतिहास, और भूगोल।
  • शिक्षा से संबंधित नीतियां
  • कक्षा 1 से 5 के NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित।
  • गणितीय अवधारणाएं (अंकगणित, ज्यामिति)।
  • पर्यावरण अध्ययन और सामान्य विज्ञान।

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Exam Pattern 

Name Of Post Number of Question 
Primary Teacher PRT100
TGT Teacher (Hindi, Mathematics, Science, Urdu)100
PGT Teacher (Biology, Commerce, Mathematics, Physics & Fine Arts)100

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Selection Process

  • CBT Exam 
  • Interview Test 
  • Documents Verification 
  • Final Selection

AMU TGT, PGT & Primary Teacher in School Teaching Recruitment Online Apply 

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर आपको वेबसाइट पर पहुंचने के बाद Registration के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपना पंजीकरण करने के बाद Sign In पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपनी बेसिक जानकारी को दर्ज कर देना है। 
  • उसके बाद आपके सामने Additional Section खुलकर आ जाता है।
  • फिर आपको Application Fees & Payment Fees के बटन पर क्लिक करके अपनी फीस जमा कर देनी है। 
  • अंत में आपको Submission & Application पर क्लिक करके अपने आवेदन फार्म को पूरा कर लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top