CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024: CBSE के द्वारा निकाले गए 212 पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सुपरीटेंडेंट और जूनियर अस्सिटेंट के लगभग 212 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता रखता है, वह इन दोनों पदों पर अपना आवेदन कर सकता है।

यदि आप भी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इन निकाले गए पदों के बारे में जानकारी होना जरूरी है तभी आप इसमें अपना आवेदन करके इन पदों पर नियुक्ति पा सकते हैं। इन पदों के बारे में जानकारी पाने के लिए इस CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा Superintendent के 142 पद और जूनियर असिस्टेंट के 70 पदों पर आवेदन मांगे हैं। यदि आप इन पदों पर अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं।

इन दोनों पदों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा अलग-अलग तरह की योग्यता रखी गई है। यदि आपके पास दोनों पदों पर आवेदन करने की योग्यता है, तो आप दोनों पदों पर भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फीस का भुगतान अलग-अलग करना होगा।

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Overview 

Name of Article CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 
Post NameSuperintendent & Junior Assistant
Number of Vacancy 212
Starting Apply Date01/01/2025
Last Date For Apply Online 31/01/2025
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Notify Soon 

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के Superintendent के पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की होनी चाहिए और आपको इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग भी आनी चाहिए। इसमें आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच रखी गई है। 

यदि आप जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो अपने 12वीं कक्षा के साथ इंग्लिश में 35 शब्द और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग आनी चाहिए। इसमें आवेदन करने की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष रखी गई है।

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Salary 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के Superintendent के लेवल 6 में रखा गया है, जिसका बेसिक पे ₹47,600 से ₹1,51,100 है। इस तरह से इन्हें हर महीने ₹60000 से लेकर 80000 रुपए का वेतन मिल जाता है। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जूनियर असिस्टेंट के पद को लेवल 2 में रखा गया है, जिसका बेसिक पे ₹19,900 से ₹63,200 है। इस तरह से जूनियर असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने के बाद ₹40000 से लेकर 45000 रुपए हर महीने मिल जाते हैं।

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Syllabus 

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant के पदों पर होने वाले एग्जाम को पास करने के लिए आपको नीचे दिए गए सिलेबस का अध्ययन करना होता है-

1. General Knowledge

  • Current Affairs (National and International).
  • Indian History and Culture.
  • Indian Polity and Constitution.
  • Geography (India and World).
  • Economy and Financial Awareness.
  • Science and Technology.
  • Sports.

2. Reasoning Ability

  • Verbal and Non-Verbal Reasoning.
  • Puzzles and Seating Arrangements.
  • Syllogism.
  • Coding-Decoding.
  • Blood Relations.
  • Direction Sense.
  • Analogies and Classification.
  • Order and Ranking.
  • Logical Sequence of Words.

3. English Language

  • Reading Comprehension.
  • Grammar and Vocabulary.
  • Error Spotting.
  • Sentence Improvement and Rearrangement.
  • Synonyms and Antonyms.
  • Idioms and Phrases.
  • Fill in the Blanks.
  • Cloze Test.

4. Computer Knowledge

  • Basics of Computers (Hardware and Software).
  • MS Office (Word, Excel, PowerPoint).
  • Internet and Email Usage.
  • Computer Networking.
  • Cyber Security.
  • Shortcuts and Keyboard Commands.

5. Quantitative Aptitude (For Junior Assistant)

  • Number System.
  • Simplification.
  • Ratio and Proportion.
  • Percentage.
  • Profit and Loss.
  • Time and Work.
  • Speed, Distance, and Time.
  • Data Interpretation.

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Exam Pattern 

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant के पद पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी करनी है-

Name of Subjects Number of Question Number of Marks 
General Awareness2525
General English2525
Reasoning Ability2525
Job-Specific Knowledge5050
Total 125125

इसमें आपको 125 प्रश्नों को मात्र 2 घंटे के भीतर सॉल्व करना होता है। इसमें आपको कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Selection Process

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant के पद पर नियुक्त होने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को पार करना होता है-

  • Written Exam 
  • Skill Test 
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Merit 
  • Final Selection 
  • Joining Letter 

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant Recruitment 2024 Online Apply 

CBSE Board Superintendent & Junior Assistant के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना है-

  • सबसे पहले आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Superintendent & Junior Assistant का नोटिफिकेशन देखने को मिल जाता है। 
  • जिसमें आपको Click here to Apply के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको Fresh Candidate Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म भरने के कुछ दिशा निर्देश आते हैं, जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है। 
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप को पूरा करना होता है-
    • Application Form 
    • Apply for Section 
    • Academic Qualification Details 
    • Contact Details 
    • Exam Centre Details 
    • Upload Documents 
    • Preview & Final Submit 
    • Pay Registration Fees
  • इन ऊपर दी गई सभी जानकारी को आपको स्टेप बाय स्टेप पूरा कर लेना है। 
  • जब आपके आवेदन फार्म की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो आपको अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top