Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024: कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से 640 एक पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करने की शैक्षणिक योग्यता रखते हैं। वह विभिन्न पदों पर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Coal India Limited के द्वारा निकाले गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि इसमें क्या-क्या दस्तावेज और पात्रता मांगी गई है। इन सभी की जानकारी हम आपको अपने इस Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment आर्टिकल में देने वाले हैं।
Table of Contents
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024
कोल इंडिया लिमिटेड के 640 रिक्त पदों को इस प्रकार बांटा गया है। जिसमें Mining Engineering, Civil Engineering, Electrical, Mechanical, System ओर E&T के पदों को शामिल किया गया है। इनमें से जिस भी पद के लिए आप शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, उसमें आप 29 अक्टूबर 2024 से लेकर 28 नवंबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा निकाले गए रिक्त पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। जिसमें सबसे ज्यादा पद माइनिंग इंजीनियरिंग के शामिल किए गए हैं।
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024 Highlights
Name of Article | Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024 |
Post Name | Mining Engineering, Civil Engineering, Electrical, Mechanical, System ओर E&T |
Number of Vacancy | 640 |
Starting Apply Date | 29/10/2024 |
Last Date For Apply Online | 28/11/2024 |
Exam Date | एग्जाम से पहले घोषणा कर दी जाएगी। |
Admit Card | एग्जाम सिटी आने के 7 दिन बाद |
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment Age Limit
कोल इंडिया लिमिटेड के पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु की गणना 30 सितंबर 2014 से की जाएगी। इसमें विभिन्न वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment Application Fees
Category | Application Fees |
UR/OBC/EWS | 1180 Rs |
SC/ST | 0 Rs |
Payment Method | डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग |
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment Eligibility Criteria
Coal India Limited के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दी गई योग्यता होनी चाहिए-
- आवेदन करने वाले की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने Engineering Degree BE / B.Tech / B.Sc Engineering की परीक्षा 60% अंकों से पास की होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला यदि अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से है, तो उसने 55% प्राप्त किए होने चाहिए।
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment Documents
Coal India Limited के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए-
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024 Registration
कोल इंडिया लिमिटेड के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कोल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Apply Now के बटन पर क्लिक करके अपनी जानकारी को दर्ज कर देना है।
- फिर आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- आवेदन की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत में आपको आवेदन का भुगतान कर देना है।
Coal India Limited CIL Management Trainees MT Recruitment 2024 Important Link
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
For More Updates | Click Here |