Coast Guard Navik Notification 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड के 300 पदों पर नोटिफिकेशन जारी जानिए आवेदन करने की पात्रता, प्रक्रिया

Coast Guard Navik Notification 2025 

Coast Guard Navik Notification 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच के पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके अंतर्गत लगभग 300 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहता है वह उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकता है।

भारतीय तटरक्षक में भर्ती होने के लिए आपको इसमें निकाले गए पदों के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी अति आवश्यक है, तभी आप इसमें आवेदन करके नियुक्ति का सकते हैं। यदि आप भारतीय तटरक्षक की इस निकली गई भर्ती के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमारे इस Coast Guard Navik Notification 2025 आर्टिकल की मदद से जानकारी ले सकते हैं। इसमें हम आपको बताएंगे इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक में आवेदन करने की पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ-साथ इसमें मिलने वाले वेतन भत्ते के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Coast Guard Navik Notification 2025 

भारतीय तटरक्षक के द्वारा नाविक जनरल ड्यूटी और नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें 300 पद शामिल किए गए हैं, इनमें से नाविक जनरल ड्यूटी के 260 पद शामिल है, जबकि 40 पद नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच के पद शामिल किए गए हैं। जिनके लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है, यदि आप इन दोनों के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, तो आप इन दोनों में अपना आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय तटरक्षक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको अपना आवेदन 11 फरवरी 2025 से लेकर 25 फरवरी 2025 के बीच करना होगा। भारतीय तटरक्षक के द्वारा होने वाली एग्जाम तिथि के बारे में भी बताया गया है कि आने वाले अप्रैल महीने में आपकी परीक्षा ली जा सकती है।

Coast Guard Navik Notification 2025 Overview 

Name of Article Coast Guard Navik Notification 2025 
Post NameNavik General Duty, Navik Domestic Branch 
Number of Vacancy 300
Starting Apply Date11/02/2025
Last Date For Apply Online 25/02/2025
Exam Date Expected April
Admit Card Notify Soon 

Coast Guard Navik Notification 2025 Post Details 

भारतीय तटरक्षक दोबारा निकल गए पदों का विवरण नीचे दिया गया है-

Name of Post Total Post
Navik General Duty260
Navik Domestic Branch40
    Total300

इन ऊपर दिए गए पदों को भी अलग-अलग क्षेत्र के आधार पर बांटा गया है। जिसके लिए आप एक बार नोटिफिकेशन को अच्छे तरीके से पढ़ सकते हैं। उसमें आपका सभी क्षेत्रों की जानकारी मिल जाती है, जिसमें से आप अपने अनुसार कोई भी क्षेत्र का चयन कर सकते हैं।

Coast Guard Navik Notification 2025 Education Qualification

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दी गई सभी एजुकेशन क्वालिफिकेशन होनी चाहिए तभी आप इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं-

Navik General Duty

  • यदि आप नाविक जनरल ड्यूटी में अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा फिजिक्स और मैथमेटिक्स से की होनी चाहिए। 

Navik Domestic Branch

  • नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच में आवेदन करने के लिए आपने 10वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की होनी चाहिए।
  • अपने 10वीं कक्षा में गणित, विज्ञान जैसे सब्जेक्ट का पेपर दिया होना चाहिए।

Coast Guard Navik Notification 2025 Age Limit 

भारतीय तटरक्षक के नाविक के पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी आयु की गणना 01 सितंबर 2023 से लेकर 31 अगस्त 2007 के बीच होनी चाहिए। इसमें आपकी आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

सरकार के द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए छूट भी दी जाती है, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट और अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या किसी अन्य क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट भी दी गई है। यदि आप इस आयु सीमा में आते हैं, तो आप अपना कोस्ट गार्ड नाविक के पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

Coast Guard Navik Notification 2025 Application Fees 

कोस्ट गार्ड नाविक के पद पर अपना आवेदन करने के लिए आपको अपनी कैटेगरी के आधार पर फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा करना होता है। यदि आप जनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस से आते हैं, तो आपको ₹300 का भुगतान करना होता है।

लेकिन यदि आप अनुसूचित जनजाति या अनुसूचित जनजाति से आते हैं, तो आपको किसी भी तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है इसमें आपको जीरो फीस देनी होती है।

Coast Guard Navik Notification 2025 Exam Syllabus 

भारतीय तटरक्षक में नाविक के पद पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी Subjects का विस्तार पूर्वक अध्ययन करना होता है-

Section 01-

1. Science

  • Nature of Matter
  • Universe: Planets, Earth, Satellites, Sun
  • Electricity and Its Applications
  • Force and Gravitation: Newton’s Laws of Motion
  • Work, Energy, and Power
  • Heat and Temperature
  • Metals and Non-Metals
  • Carbon and Its Compounds
  • Measurements in Science
  • Sound and Wave Motion
  • Atomic Structure

2. Mathematics

  • Mathematical Simplification
  • Ratio and Proportion
  • Algebraic Identities
  • Linear Equations and Polynomials
  • Simultaneous Equations
  • Basic Trigonometry
  • Simple Mensuration
  • Geometry
  • Measures of Central Tendency: Average, Median, Mode
  • Interest, Profit, Loss, and Percentage
  • Work, Time, Speed, and Distance

3. English

  • Passage Comprehension
  • Prepositions
  • Sentence Correction
  • Active and Passive Voice Transformation
  • Direct and Indirect Speech
  • Verbs/Tenses/Non-Finites
  • Punctuation
  • Use of Adjectives and Compound Prepositions
  • Use of Pronouns
  • Substitution of Phrasal Verbs
  • Synonyms and Antonyms
  • Meanings of Difficult Words

4. General Awareness

  • Geography: Soil, Rivers, Mountains, Ports, Inland Harbours
  • Culture and Religion
  • Freedom Movement
  • Important National Facts: Heritage, Arts, Dance
  • History, Defence, Wars, and Neighbours
  • Awards and Authors
  • Discoveries, Diseases, and Nutrition
  • Current Affairs
  • Languages, Capitals, and Currencies
  • Common Names, Full Forms, and Abbreviations
  • Eminent Personalities
  • National Symbols: Bird, Animal, Sport, Flower, Anthem, Song, Flag, Mountains
  • Sports: Championships, Winners, Terms, Number of Players

5. Reasoning 

  • Spatial and Numerical Reasoning
  • Associative Ability
  • Sequences
  • Spelling Unscrambling
  • Coding and Decoding

Section 02-

1. Physics 

  • Physical World and Measurement
  • Kinematics
  • Laws of Motion
  • Work, Energy, and Power
  • Newton’s Laws and Applications
  • Circular Motion

2. Mathematics

  • Sets, Relations, and Functions
  • Trigonometric Functions
  • Algebra-
    • Principle of Mathematical Induction
    • Complex Numbers and Quadratic Equations
    • Linear Inequalities
    • Permutation and Combinations
    • Binomial Theorem
    • Sequence and Series
    • Matrices and Determinants
  • Vector and Three-Dimensional Geometry

इस ऊपर दिए गए सेक्शन एक और सेक्शन दो के इस सिलेबस का अध्ययन आपको अच्छे तरीके से करना है जो आपको नाविक के पद पर नियुक्त करवा सकता है।

Coast Guard Navik Notification 2025 Exam Pattern 

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पद पर चयनित होने के लिए आपको नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न को फॉलो करना है, उसी के आधार पर आपकी परीक्षा ली जाती है-

Section 01

Subjects Questions Marks 
Maths 2020
Science 1515
Reasoning 1010
Genaral Knowledge 0505
English 1515
Total 6060

इन 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें आपको सभी प्रश्नों को हल करना होता है।

Section 02 

Subjects Questions Marks 
Maths 2525
Science 2525
Total5050

Section 02 के इन प्रश्नों को आपको हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है, जिसमें आपका सभी प्रश्नों को अच्छे तरीके से ध्यानपूर्वक हल करना होता है।

Coast Guard Navik Notification 2025 Selection Process

भारतीय तटरक्षक में नाविक के पद पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दी गई सभी प्रक्रिया को पास करना होता है, तब आप भारतीय तटरक्षक के नाविक के पद पर नियुक्ति का लेते हैं-

  • Application Form 
  • Screening Application Form 
  • Computer-Based Test – CBT
  • Physical Fitness Test – PFT
  • Documents Verification 
  • Medical Examination 
  • Final Merit 
  • Joining Letter 
  • Training

भारतीय तटरक्षक के द्वारा सफल होने वाले अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग या प्रशिक्षण INS चिल्का में दिया जाता है। जिसमें लगभग अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग 9 महीने तक की की जाती है, उसके बाद अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दे दी जाती है।

Coast Guard Navik Notification 2025 Salary 

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक के पद पर नियुक्त होने के बाद आपका मूल वेतन ₹21,700 प्रति माह (पे लेवल-3) होता है। इसके अलावा आपको कुछ अन्य वेतन भत्ते जैसे कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA), मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance – HRA) दिया जाता है। इस तरह से नाविक के पद पर नियुक्त होने के बाद आपको हर महीने ₹30000 से लेकर 35000 तक दिए जाते हैं।

Coast Guard Navik Notification 2025 Important Documents 

भारतीय तटरक्षक में नाविक के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र 
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट और उनके प्रमाण पत्र। 
  • हस्ताक्षर 
  • हाथ के अंगूठे का निशान 
  • हस्ताक्षर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो, जो 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए। 
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

Coast Guard Navik Notification 2025 Online Apply 

भारतीय तटरक्षक बल में नाविक के पद पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन और दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करना है-

  • सबसे पहले आपको इंडियन कोस्ट गार्ड के ऑफिशल पोर्टल पर चले जाना है। 
  • पोर्टल पर जाने के बाद आपको Sign In के नीचे Create Account के लिंक पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, नागरिकता, लिंग, ईमेल आईडी ओर मोबाइल नंबर को डाल देना है। 
  • फिर आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाता है, जिसे आपको भरकर वेरीफाई कर लेना है। 
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी पर एक सिस्टम जेनरेटेड पासवर्ड दे दिया जाता है।
  • उसके बाद फिर से आपको कोस्ट गार्ड के मुख्य पेज पर आ जाना है। 
  • जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और उस पर आए पासवर्ड को डालने के बाद कैप्चर कोड को भर देना है। 
  • उसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने New Password and Confirm Password के कॉलम में आपको अपना याद रखने योग्य पासवर्ड भर देना है। 
  • जब आपका पासवर्ड भर जाए तो आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • फिर आपके सामने कुछ दिशा निर्देश खुलकर आ जाते हैं, जिन्हें आपको आवेदन फॉर्म भरने से पहले पढ़ लेना है।
  • जब आप दिशा निर्देश पढ़ लेते हैं, तो आपको “मैंने सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वा पर एवं समझ लिया है” के विकल्प पर टिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को सही तरीके से अपनी सामान्य जानकारी और एजुकेशन क्वालीफिकेशन की जानकारी के आधार पर भरना होता है-
    • Personal Information 
    • Post Selection 
    • Qualification Details 
    • Communication Details 
    • Additional Details 
    • Photo and Signature 
    • City Selection 
  • इसमें आपको पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर को JEPG फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • जब आपकी यह ऊपर दी गई सभी जानकारी भर जाती है, तो आपको Preview के बटन पर क्लिक करके एक बार अपने आवेदन फार्म को चेक कर लेना है। 
  • जब आप अपनी आवेदन फार्म को चेक कर लेते हैं तो आपको Confirm Details के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटिगरी के हिसाब से ऑनलाइन यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फीस का भुगतान कर देना है। 
  • फिर आपको अपने आवेदन फॉर्म Print Out के लिंक पर जाकर अपने आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है। 
  • इस तरह से आप बहुत आसानी से अपना Coast Guard Navik 2025 में अपना आवेदन अपने लैपटॉप या मोबाइल की मदद से घर बैठ कर सकते हैं।
Apply Online Click Here 
Official WebsiteClick Here 
Official Notification Click Here 

FAQS

1. भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा कितने पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है?

इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा कुल मिलाकर 300 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें नाविक जनरल ड्यूटी के 260 पद और बाकी के 40 पद नाविक डोमेस्टिक ब्रांच के पद शामिल है।

2. भारतीय तटरक्षक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु क्या मांगी गई है?

इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जिसमें आयु की गणना 1 सितंबर 2003 से की जा रही है।

3. भारतीय तट रक्षक के द्वारा निकाले गए इन पदों पर परीक्षा की तिथि क्या निर्धारित की गई है?

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की परीक्षा अप्रैल 2025 में ली जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top