Delhi High Court HJS Recruitment 2024: दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से Higher Judicial Service के 16 पदों पर ऐसे करें अपना आवेदन 

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 

Delhi High Court HJS Recruitment 2024: दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा हायर Judicial सर्विस के 16 पदों पर ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है यदि आप दिल्ली हाईकोर्ट में Judicial के पद पर अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होता है।

यदि आप दिल्ली हाई कोर्ट के Higher Judicial Service के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको इसके बारे में सभी प्रक्रियाएं और एग्जाम सिलेबस, एक्जाम पेटर्न, आयु इन सब के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। इन सभी बातों की जानकारी हम आपको अपने इस Delhi High Court HJS Recruitment 2024 आर्टिकल की मदद से देने जा रहे हैं।

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 

दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा निकाले गए Higher Judicial Service के पदों पर आप अपना आवेदन 27 दिसंबर 2024 से लेकर 10 जनवरी 2025 तक दिल्ली हाई कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं। 

दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा जिन पदों पर भर्ती की जा रही है, इसमें सभी वर्गों के लिए इन 16 पदों को बांटा गया है। इसमें आवेदन करने की फीस General वर्ग से ₹2000 ओर अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए ₹500 रखी गई है। दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं दी गई है।

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Overview 

Name of Article Delhi High Court HJS Recruitment 2024 
Post NameHigher Judicial Service 
Number of Vacancy 16
Starting Apply Date27/12/2024
Last Date For Apply Online 10/01/2025
Exam Date 02/02/2025
Admit Card Notify Soon 

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

Higher Judicial Service के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए और साथ में 7 साल वकील के पद पर अनुभव प्राप्त किया होना चाहिए। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। जो विद्यार्थी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से हैं, उन्हें आयु में 5 वर्ष की छूट भी दी गई है।

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Salary 

दिल्ली हाई कोर्ट के द्वारा Higher Judicial Service के पद पर नियुक्त होने वाले चयनित अभ्यर्थी का Basic Pay ₹1,44,840 से लेकर ₹1,94,660 होता है, इस तरह से अभ्यर्थी को हर महीने ₹1,80,000 से ₹2,40,000 दिए जाते हैं, इस सैलरी के अलावा भी अन्य वेतन भत्ते सरकार के द्वारा दिए जाते हैं।

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Syllabus 

दिल्ली हाईकोर्ट में Higher Judicial Service के पद पर नियुक्त होने के लिए आपको नीचे दिए गए सिलेबस का अध्ययन अच्छे तरीके से करना होता है-

Prelims Exam Syllabus 

  • Indian Penal Code (IPC)
  • Code of Civil Procedure (CPC)
  • Code of Criminal Procedure (CrPC)
  • Indian Evidence Act
  • Contract Act
  • Partnership Act
  • Specific Relief Act
  • Arbitration and Conciliation Act
  • Delhi Rent Control Act
  • General Knowledge (Current Affairs, Legal Awareness)
  • English Language (Comprehension, Vocabulary, Grammar)

Mains Exam Syllabus 

Paper-I: General Knowledge & Language

  • Current Affairs
  • General Knowledge (History, Polity, Geography)
  • Essay Writing
  • Precis Writing
  • Translation (English to Hindi and Hindi to English)

Paper-II: Law-I (Substantive Law)

  • Indian Contract Act
  • Hindu Law
  • Mohammedan Law
  • Transfer of Property Act
  • Specific Relief Act
  • Constitution of India

Paper-III: Law-II (Procedure & Evidence)

  • Civil Procedure Code (CPC)
  • Criminal Procedure Code (CrPC)
  • Indian Evidence Act
  • Principles of Pleading

Paper-IV: Law-III (Criminal Law)

  • Indian Penal Code (IPC)
  • Criminal Trial Procedures
  • Important Supreme Court Judgments

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Exam Pattern 

दिल्ली हाई कोर्ट के Higher Judicial Service के पद पर नियुक्ति पाने के लिए आपको दो परीक्षाएं देनी होती है। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होती है जिसमें 2 घंटे का समय दिया जाता है, इसमें ¼  की नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

इसके मेंस एग्जाम के एग्जाम पैटर्न के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

Number of Paper Number of Subjects Number of Marks Time 
Paper 1General Knowledge & Language1502 hrs
Paper 2Law-I (Substantive Law)2003 hrs 
Paper 3Law-II (Procedure & Evidence)2003 hrs
Paper 4Law-III (Criminal Law)2003 hrs 

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Selection Process

दिल्ली हाई कोर्ट के Higher Judicial Service के पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया से गुजरना होता है-

  • Prelims Exam 
  • Mains Exam 
  • Interview 
  • Documents Verification 
  • Medical Test 
  • Final Selection

Delhi High Court HJS Recruitment 2024 Online Apply 

दिल्ली हाई कोर्ट के Higher Judicial Service के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होता है-

  • दिल्ली हाई कोर्ट के Higher Judicial Service के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट के मुख्य पेज पर Fresh Candidate Click here लिखा हुआ दिखाई देता है, जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती हैं, जिस पर आपको Yes या No में जवाब देना होता है। 
  • अब आपके सामने Create Login in to Apply का एक फॉर्म खुलकर आ जाता है। 
  • इस आवेदन फार्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि और पासवर्ड को दर्ज करके Login हो जाना है। 
  • फिर आपके पास User id और पासवर्ड आ जाते हैं। जिनकी मदद से आपको Login हो जाना है।
  • उसके बाद आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी और अनुभव की जानकारी को दर्ज कर देना है। 
  • अब आपको आपके दस्तावेज और पासवर्ड साइज फोटो को अपलोड करने के लिए कहा जाता है। 
  • इसमें आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • जब सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो अंत में आपको अपनी कैटेगरी के आधार पर फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से कर देना है।
  • इस तरह से बहुत आसानी से आप दिल्ली हाई कोर्ट के Higher Judicial Service के पद पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top