IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024: IIT कानपुर के 34 पदों पर ऐसे करें, अपना आवेदन

IIT Kanpur Various Post Recruitment

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024: Indian Institute of Kanpur (IIT Kanpur) की तरफ से 34 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, जिन्हें अलग-अलग पदों के रूप में बांटा गया है। जो भी इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, वह अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

आईआईटी कानपुर के द्वारा वेरियस पोस्ट पर निकल गए पदों पर आवेदन करने से पहले आपको इनके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है, तभी आप इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे आपकी इसी समस्या को देखते हुए हम इस IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 आर्टिकल में आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 

आईआईटी कानपुर के द्वारा Junior Assistant, Junior Technical Superintendent, Senior Superintending Engineer, Executive Engineer के कुल मिलाकर 34 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर आप अपना आवेदन 27 दिसंबर 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। 

आईआईटी कानपुर के वेरियस पदों पर आवेदन करने के लिए आपको अपनी कैटेगरी के आधार पर फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होता है। यदि आप General / OBC / EWS से आते हैं, तो ₹1000 का भुगतान तथा SC / ST / PH से आते हैं तो आपको ₹500 का ऑनलाइन भुगतान करना होता है।

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Overview 

Name of Article IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 
Post NameJunior Assistant, Junior Technical Superintendent, Senior Superintending Engineer, Executive Engineer
Number of Vacancy 34
Starting Apply Date27/12/2024
Last Date For Apply Online 31/01/2025
Exam Date As Per Schedule 
Admit Card Notify Soon 

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Education Qualification and Age Limit

आईआईटी कानपुर के द्वारा निकाले गए वेरियस पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई है, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है-

Name of Post Education Qualification Max. Age
Junior Assistantआवेदक ने 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।30 Years 
Junior Technical Superintendentआवेदक ने MCA / M.SC / B.Tech कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए।35 Years 
Senior Superintending Engineerआवेदक ने सिविल या इलेक्ट्रिकल से चार वर्षीय डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए और उसके पास अनुभव भी होना चाहिए।57 Years 
Executive Engineerआवेदक ने सिविल या इलेक्ट्रिकल की मास्टर डिग्री डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए और उसके पास अनुभव भी होना चाहिए।57 Years 
Medical Officerआवेदन एमबीबीएस की डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव भी प्राप्त किया होना चाहिए।45 Years 

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Salary 

आईआईटी कानपुर के द्वारा Junior Assistant, Junior Technical Superintendent, Senior Superintending Engineer, Executive Engineer की कई तरह की पोस्ट निकली है। जिनके लिए अलग-अलग वेतन भत्ते और सुविधा दी जाती हैं, इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आपको इनके ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ाना होता है।

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Syllabus 

आईआईटी कानपुर के द्वारा निकाले गए वेरियस पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दिए गए सिलेबस का अध्ययन करना होता है। जबकि इसमें सभी पदों के लिए अलग-अलग सिलेबस और एग्जाम पैटर्न दिया गया है, हम आपको नीचे Common सिलेबस के बारे में जानकारी देने वाले हैं- 

General Aptitude

  • Quantitative Aptitude: Basic arithmetic, algebra, geometry, and data interpretation.
  • Logical Reasoning: Puzzles, analogies, syllogisms, and pattern recognition.
  • Verbal Ability: Reading comprehension, grammar, vocabulary, and sentence correction.

General Knowledge

  • Current Affairs: Recent events of national and international importance.
  • Static GK: History, geography, polity, and general science.

Professional Knowledge

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Exam Pattern 

आईआईटी कानपुर के Various पदों पर नियुक्ति पाने के लिए आपको नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न को समझाना होता है-

Name of Subjects Number of Question Number of Marks Time Duration (hrs)
English Language2525



  2 Hrs 
General Awareness2525
Quantity Aptitude 2525
Logical Reasoning2625
Subject-Specific5050
Total 150150

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Selection Process

आईआईटी कानपुर के द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने से लेकर नियुक्ति तक अपने नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है-

  • Written Exam 
  • Skill Test 
  • Interview 
  • Documents Verification 
  • Final Merit List 
  • Joining 

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Online Apply 

आईआईटी कानपुर के द्वारा निकाले गए विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको आईआईटी कानपुर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Login/ New Registration के विकल्प दिखाई देते हैं, जिसमें से आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपनी कुछ सामान्य जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है। 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर Registration Number ओर Password आ जाते हैं। 
  • इन आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको Login हो जाना है।
  • अब आपको अपनी पोस्ट के आधार पर जिसमें आप अपना आवेदन करना चाहते हैं, उसमें अपनी शैक्षिक योग्यता को दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको अपने पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को कंप्यूटर से स्कैन करके अपलोड कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के आधार पर फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई के माध्यम से कर देना है।
  • जब आपके आवेदन फार्म की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो अंत में आपको अपने आवेदन फार्म का A4 साइज पेपर पर प्रिंट आउट निकाल लेना है। 
  • इस तरह से आप बहुत आसानी से आईआईटी कानपुर के द्वारा निकाले गए Junior Assistant, Junior Technical Superintendent, Senior Superintending Engineer, Executive Engineer के पदों पर अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

IIT Kanpur Various Post Recruitment 2024 Important Link

Apply Online Click Here 
Official Website Click Here 
Official Notification Click Here 
For More Updates Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top