Indian Army Common Entrance Exam Notification : नमस्कार दोस्तों भारतीय सेना के द्वारा काॅमन एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। दरअसल भारतीय सेना में भर्ती करने के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा को आयोजित किया जाता है, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को भारतीय सेना के पदों पर नौकरी प्राप्त होती है। इसीलिए भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से वह आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रवेश परीक्षा अग्निवीर जीडी/टेक्निकल असिस्टेंट/ट्रेड्समैन/ टेक्निकल सैनिक/Sepoy Pharma/JCO Religious Teacher/JCO Catering/Havildar जैसे पदों पर कराई जाएगी। इसीलिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के काॅमन एंट्रेंस एग्जाम के अंतर्गत जल्द से जल्द आवेदन करें, जिससे वह उच्च पदों पर नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Indian Army Common Entrance Exam से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।
Table of Contents
Indian Army Common Entrance Exam Notification
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाता है, वर्ष 2025 से संबंधित आवेदन प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है। इसी के साथ परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों को भी नोटिफिकेशन के माध्यम से आफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि 12 मार्च 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें भारतीय सेना भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार आवेदन अवश्य कर दें।
भारतीय सेना में नौकरी पाने के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम एक बेहतरीन विकल्प है। जिसके द्वारा उम्मीदवार टेक्निकल के साथ-साथ हवलदार एवं JCO जैसे पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक अर्हताओं को पूरा करना बहुत ही आवश्यक है। इसीलिए उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जिससे उन्हें भारतीय सेना में नौकरी हासिल करने में सहायता प्राप्त होगी।
Indian Army Common Entrance Exam Important Dates
भारतीय सेना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी नीचे साझा की गई है, जिसमें आवेदन संबंधित तिथियों को भी उपलब्ध कराया गया है –
Indian Army Common Entrance Exam | Important Dates |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 12 मार्च 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 10 अप्रैल 2025 |
परीक्षा की तिथि | जून 2025 |
प्रवेश पत्र | – |
Indian Army Common Entrance Exam Online Apply Fees
भारतीय सेना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम संबंधित ऑनलाइन आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे साझा की गई है –
Indian Army Common Entrance Exam | Online Fee |
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 250 |
एससी/एसटी | 250 |
Indian Army Common Entrance Exam Age Limit
भारतीय सेना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम संबंधित आयु सीमा की जानकारी नीचे दी गई है, जोकि पदों के अनुसार निम्नलिखित है –
- Agniveer GD/Technical/Assistant /Tradesman : इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए।
- Soldier Technical : इस पद पर आवेदन हेतु आयु सीमा 17.5 से 23 वर्ष होना आवश्यक है।
- Sepoy Pharma : इस पद हेतु आयु सीमा 19 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है।
- JCO Religious Teacher : जेसीओ रिलीजियस शिक्षक हेतु आवेदन के लिए आयु 25 से 34 वर्ष आवश्यक है।
- JCO Catering : इस पद पर आवेदन हेतु 21 से 27 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।
- Havildar : इसी के साथ हवलदार पद के लिए आयु सीमा 20 से 25 वर्ष होना आवश्यक है।
Indian Army Common Entrance Exam Qualification
भारतीय सेना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2025 भर्ती हेतु शिक्षण जानकारी नीचे साझा की गई है, जिसके अनुसार उम्मीदवार पदों पर आवेदन कर सकते हैं –
- Havildar Education : स्नातक/परास्नातक कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण ( बीसीए/एमसीए/बीटेक/बीएससी/एमएससी/AI/ ML/Data Analytics And Others )
- Havildar Surveyor Automated Cartographer : BA/B.sc के साथ 12 वीं PCM विषय के साथ पास होना चाहिए। OR BE/B.tech, Civil/Electronic/Electrical/Instrumental/Mechanical/Computer Technology/ Computer Science के साथ 12वीं PCM के साथ पास की होनी चाहिए।
- JCO Catering : उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए OR Diploma/Certificate In Cookery/Hotel Management And Catering Technology.
- JCO Religious Teacher : उम्मीदवार ने शिक्षक संबंधित विषय से स्नातक किया होना चाहिए।
- Agniveer In General Duty ( Men ) : उम्मीदवार के लिए 8वीं, 10वीं एवं 12वीं पास पोस्ट के अनुसार किया होना चाहिए।
- Agniveer In General Duty ( Women ) : महिला उम्मीदवार ने 10वीं की परीक्षा कम से कम 45% अंकों से पास की होनी चाहिए।
- Soldier Technical Nursing Assistant : उम्मीदवार ने 10+2 की परीक्षा PCB विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों से पास की होनी चाहिए।
- Sepoy Pharma : उम्मीदवार ने 12वीं के साथ D.Pharm कम से कम 55% अंकों से पास की होनी चाहिए।
Indian Army Common Entrance Exam Vacancy Details
भारतीय सेना के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा CEE से संबंधित वैकेंसी निकाली गई है। परंतु इस वैकेंसी से संबंधित पदों की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों की संख्या को पद के अनुसार जारी की गई नोटिफिकेशन में साझा किया गया है। इसीलिए पद संख्या जानने के इच्छुक उम्मीदवार आफिशियल वेबसाइट से अलग-अलग नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पद संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Indian Army Common Entrance Exam Selection Process
भारतीय सेना के अंतर्गत JCO/Havildar/Sepoy Pharma जैसे अन्य सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन Common Entrance Exam के द्वारा होगा। दरअसल इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को अंक हासिल करने हैं। जिसके अनुसार भारतीय सेना के लिए मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी, जिसके मुताबिक उम्मीदवारों को भारतीय सेना के पदों पर नौकरी प्राप्त होगी। इसीलिए सभी उम्मीदवार कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करके आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं।
Indian Army Common Entrance Exam Online Form Apply
भारतीय सेना कॉमन एंट्रेंस एग्जाम संबंधित ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है –
- भारतीय सेना Common Entrance Exam संबंधित फार्म भरने के लिए आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट पर Common Entrance Exam संबंधित लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
- जिससे एंट्रेंस एग्जाम संबंधित आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें उम्मीदवार को पूछी गई जानकारी दर्ज करनी है।
- इसी दौरान उम्मीदवार को पद विवरण भी दर्ज करना है।
- इसी के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी आनलाइन अपलोड करना है।
- साथ ही आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करने से पहले फार्म को जांच अवश्य लें।
- इसके पश्चात Common Entrance Exam का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लेना है।
Indian Army Common Entrance Exam Important Links
Indian Army Common Entrance Exam Apply Link | Click Here |
Indian Army Common Entrance Exam Notification Link | Click Here |
More Updates Link | Click Here |