Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 : 12वीं एवं 10वीं पास के लिए नौसेना में निकली नौकरी

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 : भारतीय सेवा के द्वारा नेवी में SSR एवं MR पदों पर साल 2025 की भर्ती निकाल दी गई है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी ऑफीशियली तौर पर जारी कर दिया गया है। इसलिए 10वीं एवं 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के पास यह एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से वह भारतीय जल सेना में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह भर्ती अग्निवीर के तौर पर 4 वर्षों के लिए कराई जाएगी, अर्थात इस भर्ती के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों का चयन होगा वह चार वर्षो के लिए चयनित किए जाएंगे।

इसके पश्चात 25% उम्मीदवारों को भारतीय जल सेना के अंतर्गत परमानेंट नौकरी पर चयनित किया जाएगा। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय नौसेना के द्वारा SSR एवं MR से संबंधित अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं, जिसमें भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसके आधार पर उम्मीदवार भर्ती के अंतर्गत आवेदन करके आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको भारतीय नौसेना भर्ती से संबंधित जानकारी प्राप्त कराने वाले हैं।

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025

दरअसल भारतीय सेना विभाग के द्वारा भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत SSR & MR पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके अनुसार 10वीं एवं 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदन कर्ता उम्मीदवारों को नौकरी भर्ती के लिए चयनित किया जाएगा। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस भर्ती के अंतर्गत जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

हालांकि यह नौसेना भर्ती तीन अलग-अलग बैचो पर कराई जाएगी। जिसमें अग्निवीर SSR & MR फरवरी 2025 बैच, जनवरी 2026 बैच एवं फरवरी 2026 बैच शामिल किए गए हैं। इसी के साथ उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक परीक्षा भी पास करनी होगी। जिसके लिए भारतीय नौसेना के द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है। जिसको नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से साझा कर दिया गया है, इसीलिए SSR & MR से संबंधित नोटिफिकेशन सभी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है।

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Important Dates 

भारतीय नौसेना एसएसआर एवं एम आर भर्ती 2025 से संबंधित आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी हुई समस्त महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी नीचे साझा की गई है –

Indian Navy SSR And MR RecruitmentImportant Dates
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 29 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025
आवेदन शुल्क जमा की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025
स्टेज 1 परीक्षा तिथि मई 2025
प्रवेश पत्र

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Online Apply Fees 

भारतीय नौसेना एसएसआर एवं एम आर भर्ती 2025 से संबंधित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का विवरण नीचे दिया गया है, जिसके अनुसार उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं –

CategoryOnline Apply Fee
Gen/OBC/EWS550
SC/ST550

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Age Limit 

भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित उम्मीदवार की आयु सीमा को बैच के अनुसार निर्धारित किया गया है, इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है –

  • Agniveer SSR/MR Batch 02/2025 : इस बैच के अंतर्गत उम्मीदवार की आयु सीमा का आंकलन 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के अनुसार किया जाएगा।
  • Agniveer SSR/MR Batch 01/2026 : इस बैच के अंतर्गत उम्मीदवार की आयु सीमा का आंकलन 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के अनुसार किया जाएगा।
  • Agniveer SSR/MR Batch 02/2026 : इस बैच के अंतर्गत उम्मीदवार की आयु सीमा का आंकलन 1 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के अनुसार किया जाएगा।

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Educational Qualification 

भारतीय नौसेना एसएसआर एवं एम आर भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए –

  • Indian Navy MR – इस नौकरी भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  • Indian Navy SSR – एसएसआर में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार गणित एवं भौतिक विज्ञान जैसे विषय से 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा तीसरे सब्जेक्ट के तौर पर रसायन विज्ञान, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस जैसा कोई भी विषय हो सकता है।

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Vacancy Details 

भारतीय सेना विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत SSR & MR पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। हालांकि इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत पदों की संख्या का कोई भी विवरण नहीं दिया गया है। क्योंकि यह एक नौसेना प्रवेश परीक्षा है, जिसमें विभाग के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Exam Pattern 

भारतीय नौसेना के अंतर्गत SSR एवं MR पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के आधार पर होगा। प्रथम चरण के अंतर्गत कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी एवं दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है –

• SSR Computer Based Test

  1. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है, जिसमें 100 प्रश्न दिए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  2. प्रश्न पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी द्विभाषा में होता है।
  3. प्रश्न पत्र में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता के चार खंड शामिल हैं।
  4. प्रश्न पत्र हल करने का समय 1 घंटे का है।

• MR Computer Based Test

  1. प्रश्न पत्र 50 प्रश्नों का होता है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंकों का होता है।
  2. प्रश्न पत्र द्विभाषी हिंदी एवं अंग्रेजी का होता है।
  3. प्रश्न पत्र तीन खंडों विज्ञान, गणित एवं सामान्य जागरूकता के तौर पर होता है।
  4. प्रश्न‌ पत्र में 10वीं का स्तर दिया जाता है।
  5. प्रश्न पत्र हल करने की अवधि 30 मिनट की होती है।

• Physical Eligibility

लिंगपुरुषमहिला
1.6 किमी दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड 8 मिनट
उठक बैठक2015
पुश अप1510
शिट अप1510

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Salary 

भारतीय नौसेना एसएसआर एवं एम आर के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अग्नि वीर स्कीम के अनुसार वेतन दिया जाएगा, इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है –

वर्षमासिक वेतनहाथ में वेतनअग्निवीर फंड योगदान सरकार द्वारा फंड में योगदान
प्रथम30,00021,0009,0009,000
द्वितीय33,00023,1009,9009,900
तृतीय36,50025,55010,95010,950
चतुर्थ40,00028,00012,00012,000
कुल अग्निवीर कार्पस5.02 लाख5.02 लाख

Indian Navy SSR And MR Recruitment 2025 Online Apply Process 

भारतीय नौसेना एसएसआर एवं एम आर भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सर्वप्रथम भारतीय नौसेना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर उम्मीदवार को भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा 2025 संबंधित आवेदन का लिंक मिलेगा। 
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही उम्मीदवार के सामने आवेदन संबंधित पेज खुल जाएगा। 
  • इस आवेदन फार्म में उम्मीदवार को पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  • इसी के साथ आवेदन फार्म में मांगे गया आवश्यक दस्तावेज को भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा। 
  • यह ध्यान रहे कि यह सभी दस्तावेज भारतीय नौसेना के दिशा निर्देशों के अनुसार होने चाहिए।
  • इसके पश्चात सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन फार्म को कंप्लीट कर देना है।
  • इसके बाद आनलाइन शुल्क जमा करके आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।
Indian Navy SSR And MR Recruitment ApplyClick Here
Indian Navy SSR And MR Recruitment Notification Click Here
More Updates Link Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top